Table of Contents
PM Modi Mother: बीजेपी ने वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर हमला करते हुए एक्स पर एक लंबा पोस्ट डाला. बीजेपी ने एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई. यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है.
स्टालिन और रेवंत रेड्डी को बुलाकर बिहारवासियों का किया अपमान : बीजेपी
बीजेपी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया. अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं. तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं.”
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
— BJP (@BJP4India) August 28, 2025
राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।
तेजस्वी और राहुल ने पहले…
कान पकड़कर उठक-बैठक करें राहुल-तेजस्वी, तब भी माफी नहीं : बीजेपी
बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर आगे लिखा, “यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफ़ी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.”
यै भी पढ़ें: Bihar Politics: सोशल इंजीनियरिंग से वोट मैनेजमेंट तक, नीतीश कुमार ने सेट कर दिया बिहार का सियासी समीकरण
बिहार में 16 दिवसीय मतदाता अधिकार यात्रा कर रहे हैं राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार में 16 दिवसीय ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ कर रहे हैं. यात्रा 20 जिलों से होकर 1,300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी. इस यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, जिसे विपक्षी नेताओं ने ‘वोट चोरी’ का मामला करार दिया है. हालांकि विपक्ष के आरोप को चुनाव आयोग कई बार खारिज चुका है और राहुल गांधी से हलफनामा मांगा था.

