18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Visit: जॉर्डन पहुंचने पर पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, किंग अब्दुल्ला द्वितीय से करेंगे मुलाकात

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे. यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. हवाई अड्डे पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के दौरे का मकसद अरब देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है. पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है.

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तीन देशों की यात्रा के लिए रवाना हुए. सबसे पहले पीएम मोदी जॉर्डन पहुंचे. अम्मान में उनका जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन के आमंत्रण पर जॉर्डन की 2 दिन की यात्रा पर हैं. पीए मोदी के दौरे का मकसद  अरब देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है. उनकी यह यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रही है. पीएम मोदी के तीन देशों के चार दिवसीय दौरे का पहला पड़ाव जॉर्डन है.  इसके बाद वह इथियोपिया और ओमान भी जाएंगे.

किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन से मिलेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज शाह अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन से भी मुलाकात करेंगे, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. प्रधानमंत्री जॉर्डन में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे और देश के युवराज के साथ पेत्रा शहर का दौरा करेंगे, जो भारत के साथ प्राचीन व्यापारिक संबंधों को साझा करने वाला एक ऐतिहासिक शहर है.  विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की जॉर्डन की यह पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है. इससे पहले पीएम मोदी फरवरी 2018 में फलस्तीन जाते समय जॉर्डन में कुछ देर रूके थे.

भारत जॉर्डन के बीच मजबूत आर्थिक संबंध

भारत और जॉर्डन के बीच मजबूत आर्थिक संबंध हैं. साथ ही दिल्ली अम्मान का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार भी है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार का मूल्य 2.8 अरब अमेरिकी डॉलर है. जॉर्डन भारत को उर्वरकों, विशेष रूप से फॉस्फेट और पोटाश का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता भी है. इस अरब देश में 17,500 से अधिक भारतीय प्रवासी रहते हैं, जो कपड़ा, निर्माण और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में कार्यरत हैं.

इथियोपिया और ओमान की भी यात्रा करेंगे पीएम मोदी

दो दिवसीय जॉर्डन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया और ओमान की भी यात्रा करेंगे. दोनों देशों के साथ भारत का मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं. इथियोपिया की अपनी पहली यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और लोकतंत्र की जननी के रूप में भारत की यात्रा और भारत-इथियोपिया साझेदारी ग्लोबल साउथ के लिए किस तरह फायदेमंद हो सकती है, इस पर अपने विचार साझा करेंगे. पीएम मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से भी बातचीत करेंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय से मुलाकात करेंगे. सोमवार को पीएम मोदी ने बताया कि अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में वो ओमान सल्तनत की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है. (भाषा इनपुट)

Also Read: मनरेगा की जगह लेगा G Ram G, 125 दिन रोजगार की गारंटी, नया कानून लाने की तैयारी में सरकार

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel