31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जी-7 समिट में शामिल होने का पीएम मोदी को न्योता, कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी ने किया फोन

G7 Summit: कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया है. उन्होंने पीएम मोदी को फोन कर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

G7 Summit: जी-7 समिट के लिए कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है. कनाडा के पीएम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की उन्हें समिट में शामिल होने का न्योता दिया. पीएम मोदी ने कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को हाल के चुनावी जीत पर बधाई भी दी, साथ ही G-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रण के लिए उन्होंने कार्नी का आभार भी जताया. इसको लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट भी किया.

पीएम मोदी ने कार्नी को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा  “कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से फोन पर बात करके खुशी हुई. हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानसकीस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. लोगों के बीच गहरे संबंधों से बंधे जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, भारत और कनाडा आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर नए जोश के साथ मिलकर काम करेंगे. शिखर सम्मेलन में हमारी मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है.”

मार्क कार्नी से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में होने वाले जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान अपने नवनिर्वाचित कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि लोगों के बीच गहरे संबंधों से बंधे जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, भारत और कनाडा आपसी सम्मान और साझा हितों से प्रेरित होकर नये जोश के साथ मिलकर काम करेंगे. शिखर सम्मेलन में हमारी मुलाकात का इंतजार है. बता दें, कार्नी के पूर्ववर्ती जस्टिन ट्रूडो की सरकार के दौरान भारत और कनाडा के बीच कई मुद्दों को लेकर संबंधों में खटास आ गई थी. खास कर खालिस्तानी अलगाववादियों की गतिविधियां के कारण दोनों देशों के संबंध तल्ख हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel