PM Modi Flag Hoisting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर वैदिक मंत्रोच्चार और जय श्री राम के नारों के बीच भगवा ध्वज फहराया. मंदिर के शिखर पर लहराता भगवा झंडा कोई आम ध्वज नहीं है. इसपर भगवान राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक चमकते सूर्य की तस्वीर है. इस पर कोविदार वृक्ष की तस्वीर के साथ ओम लिखा है. जो अपने आप में बहुत खास है. झंडे का भगवा रंग ‘रामराज्य के आदर्शों को दिखाते हुए गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश दे रहा है.
झंडे पर बने सूर्य और कोविदार वृक्ष का रहस्य
अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर लगे भगवा झंडे में सूर्य और कोविदार वृक्ष को अंकित किया गया है. सूर्य भगवान राम के वंश यानी सूर्यवंश को दर्शाता है. भगवान राम का जन्म सूर्य वंश में हुआ था. इसके अलावा माना जाता है कि कोविदार वृक्ष अयोध्या राज्य का राज चिन्ह था, जो इस नगरी की शक्ति और संप्रभुता का प्रतीक हुआ करता था. कोविदार वृक्ष अयोध्या का राजवृक्ष था. रामायण के कई प्रसंगों से भी साफ होता है कि अयोध्या साम्राज्य के ध्वज पर कोविदार वृक्ष का चित्र अंकित था.
भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज- पीएम मोदी
राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा- यह धर्म ध्वजा केवल ध्वजा नहीं, यह भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है. इसका भगवा रंग, इस पर रचित सूर्यवंश की ख्याति, वर्णित शब्द ओम और अंकित कोविदार वृक्ष राम राज्य की कीर्ति को प्रतिरूपित करते हैं. यह ध्वज संकल्प है, यह ध्वज सफलता है, यह ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है, यह ध्वज सदियों से चले आ रहे सपनों का साकार स्वरूप है. पीएम मोदी ने कहा- यह ध्वज संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणति है. आने वाली सदियों और सहस्र शताब्दियों तक यह धर्म ध्वज प्रभु राम के आदर्शों और सिद्धांतों का जयघोष करेगा, यह धर्म ध्वज आह्वान करेगा सत्यमेव जयते यानी जीत सत्य की ही होती है असत्य की नहीं.
पीएम मोदी ने बताया युगांतकारी
पीएम मोदी ने राम मंदिर ध्वजारोहण को युगांतकारी कहा है. उन्होंने कहा- सदियों के जख्म और दर्द भर रहे हैं क्योंकि 500 साल पुराना संकल्प आखिरकार राम मंदिर के औपचारिक निर्माण के साथ पूरा हो रहा है. मंगलवार (25 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर भगवान श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त पर राम मंदिर में तिकोने झंडे का आरोहण किया.
Also Read: PM Modi in Ayodhya: भगवामय हुई अयोध्या, PM मोदी ने फहराया भगवा धर्म ध्वजा

