26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पीएम मोदी ने की फ्रांस में आतंकी हमले की निंदा कहा, भारत आतंक के साथ लड़ाई में फ्रांस के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने फ्रांस हमले पर कहा, फांस हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें चर्च में हुआ हमला भी शामिल है. हमारी संवेदनाएं उन परिवार वालों के साथ हैं जो इस हमले का शिकार हुए हैं. भारत फ्रांस के साथ आतंकियों के साथ लड़ने के लिए खड़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने हमले पर कहा, फ्रांस में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें चर्च में हुआ हमला भी शामिल है. हमारी संवेदनाएं उन परिवार वालों के साथ हैं, जो इस हमले का शिकार हुए हैं. भारत फ्रांस के साथ आतंकियों के खिलाफ लड़ने के लिए खड़ा है.

फ्रांस में बृहस्पतिवार को एक गिरिजाघर में हमलावर द्वारा चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई . प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह पिछले दो महीनों में फ्रांस में इस तरह का तीसरा हमला है. नोट्रेड्रम चर्च (गिरिजाघर)में हमले को अंजाम देने वाला हमलावर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस वारदात स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर वर्ष 2016 में बास्तील डे परेड के दौरान एक हमलावर ने ट्रक को भीड़ में घुसा दिया था, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी. दो पुलिस अधिकारियों ने नाम का खुलासा नहीं करते हुए कहा कि माना जा रहा है कि बृहस्पतिवार की वारदात को हमलावर ने अकेले अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि इसलिए पुलिस अन्य हमलावरों की खोज नहीं कर रही है.

Also Read: पूरी दुनिया जानती है, पाकिस्तान यूएन प्रतिबंधित आतंकियों को शरण देता है : विदेश मंत्रालय

नीस के मेयर क्रिस्चियन एस्त्रोसी ने कहा,“वह(हमलावर) घायल होने के बाद भी बार-बार ‘अल्लाह अकबर’ चिल्ला रहा था.” एस्त्रोसी ने ही बीएफएम टेलीविजन को बताया कि हमले में दो लोगों की मौत हुई है, दो की गिरिजाघर में जबकि बुरी तरह से घायल तीसरे व्यक्ति ने वहां से भागने के दौरान दम तोड़ा.

उल्लेखनीय है कि यह घटना ऐसे समय हुई है जब फ्रांस में आतंकवादी हमले को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं, फ्रांसीसी संसद के निचले सदन ने कोरोना वायरस महामारी के चलते नयी पाबंदियों पर बहस को स्थगित करते हुए पीड़ितों के लिए कुछ देर मौन रखा. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो बाद में नीस के लिए रवाना हुए.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें