PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सरकार महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान चलाने का फैसला लिया है. इस अभियान का मकसद महिलाओं और बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित करना, स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और सरकार के समग्र स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की पहल को समर्थन देना है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश में 75 हजार स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाये जायेंगे और इसमें महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जरूरतों पर विशेष फोकस रहेगा. सोशल मीडिया पर दी गयी जानकारी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित किया जायेगा. स्वास्थ्य शिविर के अलावा पोषण को बढ़ावा देने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह का आयोजन होगा. इस अभियान का मकसद स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज का निर्माण करना है.
अभियान में निजी अस्पताल भी हों शामिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस जनभागीदारी अभियान में निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अन्य हितधारकों के भी शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. भाजपा हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तौर पर आयोजित करती रही है. इस बार पार्टी की ओर से देशभर में बड़े स्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान और फिटनेस से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
नशा मुक्ति अभियान के तहत 10 लाख लोग मैराथन में दौड़ेंगे. 21 सितंबर को देश के 75 शहरों में ‘नमो युवा रन’ आयोजित होगा, जिसमें हर शहर से लगभग 10,000 युवा हिस्सा लेंगे. साथ ही दुनिया के 75 शहरों में भी युवा रन का आयोजन किया जाएगा.
सेवा पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान कैंप, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण जैसे अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होगा. पार्टी का मानना है कि समाज में स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक तैयार करने के लिए युवा वर्ग को नशा मुक्त करना बेहद जरूरी है. पार्टी की ओर ‘हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी’ अभियान भी चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत आम लोगों को स्थानीय और स्वदेशी उत्पाद के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करने का काम होगा.
| ReplyForwardShare in chatNew |

