16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pink Saheli Smart Card: दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, रेखा गुप्ता सरकार ने लॉन्च किया ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड

Pink Saheli Smart Card: दिल्ली में महिलाएं और ट्रांसजेंडर अब फ्री में बसों में सफर का आनंद उठाएंगे. रेखा गुप्ता सरकार ने रविवार को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और क्लस्टर बसों में महिलाओं और ट्रांसजेंडरों के लिए फ्री यात्रा के लिए पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड जारी किया है.

Pink Saheli Smart Card: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और क्लस्टर बसों में 12 साल से अधिक की सभी महिलाएं और ट्रांसजेंडर फ्री में यात्रा कर पाएंगे. इसके लिए उनके पास पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड होना जरूरी होगा. लॉन्च के बारे में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ट्वीट किया और जानकारी दी.

सीएम रेखा गुप्ता ने ट्वीट कर दी जानकारी, पोस्ट में क्या लिखा?

दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा- “दिल्ली सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ की शुरुआत की है. अब 12 वर्ष से अधिक आयु की बेटियां, बहनें और माताएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में निःशुल्क और सहज यात्रा कर सकेंगी. यह पहल दिल्ली में महिलाओं के लिए यात्रा को आसान बनाने, सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने और नारी शक्ति को अधिक सुविधाएं और सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”

दिल्ली में महिलाओं को मिल रही 10 करोड़ रुपये तक की ऋण: रेखा गुप्ता

सीएम रेखा गुप्ता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “महिला सशक्तिकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए गए हैं. 502 पालना घरों ने कार्यरत माताओं को निश्चिंत होकर काम करने का अवसर दिया है. 10 करोड़ रुपये तक के कोलैटरल-मुक्त एमएसएमई ऋण ने महिलाओं को आत्मनिर्भर उद्यमी बनने का संबल दिया है. सुरक्षित यात्रा, सीसीटीवी निगरानी और रात्रि पाली जैसी सुविधाओं ने महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया है. 7500 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से मातृ एवं बाल स्वास्थ्य सेवाएं हर घर तक पहुंच रही हैं. शिक्षा से लेकर आत्मनिर्भरता तक, दिल्ली की महिलाएं आज सशक्त राष्ट्र की पहचान बन रही हैं.” सीएम रेखा ने अपने एक्स पोस्ट पर आगे लिखा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति’ मंत्र से प्रेरित होकर दिल्ली सरकार महिला सशक्तिकरण के इस संकल्प को नए आयाम दे रही है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel