24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parvesh Verma Net Worth: केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा के पास कितनी है संपत्ति, जानें

Pravesh Verma Net Worth: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को बड़ा झटका लगा, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे. बीजेपी के प्रवेश वर्मा जीते, कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे रहे, जाने प्रवेश वर्मा की उनकी कुल संपत्ति

Parvesh Verma Net Worth: केजरिवाल को हारने वाले प्रवेश वर्मा के पास कितनी है संपत्ति, जानें :दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. एक ओर पार्टी करारी हार की ओर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उन्हें हराया, जबकि कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे.

अब जानिए प्रवेश वर्मा की कुल संपत्ति कितनी है और उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में क्या जानकारी दी है.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रवेश वर्मा?

चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के अनुसार, प्रवेश वर्मा की कुल संपत्ति लगभग 90 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसमें 77.89 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 12.19 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. उनकी संपत्तियों में कृषि योग्य भूमि, गोदाम और घर शामिल हैं.

नकदी और वाहनों की जानकारी

प्रवेश वर्मा के पास 2.20 लाख रुपए की नकदी है। उनके पास तीन कारें भी हैं:

  • टोयोटा फॉर्च्यूनर (9 लाख रुपए)
  • टोयोटा इनोवा (36 लाख रुपए)
  • महिंद्रा XUV (11.77 लाख रुपए)

आय के स्रोत

हलफनामे के अनुसार, प्रवेश वर्मा की आय के मुख्य स्रोत हैं:

  • पूर्व सांसद को मिलने वाली पेंशन
  • किराये से होने वाली आमदनी
  • ब्याज से मिलने वाली आय
  • पार्टनरशिप फर्म से होने वाली कमाई

प्रवेश वर्मा की शैक्षिक पृष्ठभूमि

प्रवेश वर्मा ने अपनी एमबीए की पढ़ाई नई दिल्ली के कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया स्थित स्टेट फॉर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से पूरी की है.

इनकम टैक्स रिटर्न के आंकड़े

चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपने आयकर विवरण भी प्रस्तुत किए हैं:

  • 2023-24: ₹19.68 करोड़
  • 2022-23: ₹12 लाख
  • 2021-22: ₹2.87 करोड़
  • 2020-21: ₹84.61 लाख
  • 2019-20: ₹92.94 लाख

Also Read : आम आदमी पार्टी के पिछड़ने के 5 बड़े कारण

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel