Winter Session 2025: संसद का आज शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. सत्र के शुरूआत से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. पीएम मोदी ने इस दौरान बिहार का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने लोकतंत्र की मजबूती की बात कही. इस बार शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पास हो सकते हैं. नरेंद्र मोदी ने संसद शीतकालीन सत्र पर कहा, “ये शीतकालीन सत्र ये सिर्फ रस्म नहीं है बल्कि राज्य को प्रगति की ओर तेज गति से लेने जाने के जो प्रयास चल रहे हैं उसमें ऊर्जा भरने का काम ये शीतकालीन सत्र करेगा। ऐसा मेरा विश्वास है.
PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए, चर्चा में मजबूत मुद्दे उठाए. पराजय की निराशा से बाहर निकलकर आएं। दुर्भाग्य ये है कि 1-2 दल तो ऐसे हैं कि वो पराजय भी नहीं पचा पाते. मैं सोच रहा था कि बिहार के नतीजों को इतना समय हो गया, तो अब थोड़ा संभल गए होंगे. लेकिन, कल जो मैं उनकी बयानबाजी सुन रहा था, उससे लगता है कि पराजय ने उनको परेशान करके रखा है.. उनसे मेरा आग्रह है कि पराजय की बौखलाहट को मैदान नहीं बनना चाहिए.
बीजेपी सांसद संजय जयसवाल ने ममता बनर्जी पर कंसा तंज
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “विपक्ष ने पूरा मानसून सत्र इसी (SIR मुद्दे पर) में खराब किया था। राहुल गांधी 20 दिन तक पूरे बिहार में घूमे और एक व्यक्ति नहीं मिला, जिसे बिहार में SIR से कोई दिक्कत हुई हो। वहां चुनाव संपन्न हुआ और राहुल गांधी का सूपड़ा साफ हो गया…”
उन्होंने आगे कहा, “…ममता जी जानती हैं कि बंगाल में उनका सूपड़ा साफ होने वाला है और इसलिए वो अभी से बहाने खोज रही हैं…”
सपा सांसद ने क्यों कहा नहीं चलने देंगे सदन
समाजवादी पार्टी राम गोपाल यादव ने संसद के शीतकालीन सत्र पर कहा, “सत्र में जो कुछ होता है वो सरकार की मंशा से होता है हमारी तो मंशा होती नहीं तो हमें तो उम्मीद कुछ नहीं है हमारे जो मुद्दे हैं वो हम उठाएंगे। हमें इजाजत नहीं मिला तो सदन नहीं चलेगा…सबसे मुख्य मुद्दा ही SIR का है..इनकी मंशा है कि वैध वोटों को काट दो और कह दो कि ये घुसपैठिए…वो हम होने नहीं देंगे.”

