13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी देश के मूल मालिक, वायनाड में गरजे राहुल गांधी, कहा- मणिपुर में आइडिया ऑफ इंडिया की हो रही हत्या

राहुल गांधी ने वायनाड से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर में हिंसा मामले को लेकर पीएम मोदी बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. राहुल गांधी ने संसद में हाल में हुई चर्चा के दौरान इस पूर्वोत्तर राज्य की समस्या का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केरला के वायनाड में सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने देश में आदिवासी समुदाय के अधिकारों की बात कही. राहुल ने बताया कि आदिवासी देश के मूल मालिक हैं. देश में आदिवासी समुदाय के अधिकारी की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें जमीन और जंगल का अधिकार दिया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि वे पूरे देश में घूम रहे हैं. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने आदिवासी लोगों से मुलाकात की हैं. राहुल गांधी ने आदिवासी शब्द की परिभाषा बताते हुए कहा कि इस शब्द का अर्थ है जंगल और जमीन के मालिक.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों को जमीन और जंगल पर अधिकार दिया जाना चाहिए और वे जो चाहें करने की इजाजत दी जानी चाहिए. आदिवासियों को मूल मालिक बताते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्हें अपने बच्चों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने, डॉक्टर और वकील बनने या व्यवसाय शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए. उन्होंने कहा , आपको जंगल, जमीन और वन उपज का अधिकार भी देना चाहिए. पूरा ग्रह आपके लिए खुला होना चाहिए. आदिवासियों को प्रतिबंधित और वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गांधी ने किया तीखा हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर में हिंसा मामले को लेकर पीएम मोदी बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. राहुल गांधी ने संसद में हाल में हुई चर्चा के दौरान इस पूर्वोत्तर राज्य की समस्या का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि राहुल अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद वायनाड की पहली यात्रा के दौरान उनके स्वागत के लिए कलपेट्टा में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा की ओर से आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी दो घंटे 13 मिनट तक बोले. वह हंसे, उन्होंने मजाक किया… वह मुस्कुराए–उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने ठहाके लगाए, मजाक किया और हंसे… उन्होंने खूब मस्ती की. प्रधानमंत्री ने दो घंटे में हर चीज के बारे में बात की… कांग्रेस के, मेरे, विपक्षी दलों के गठबंधन‘इंडिया’ के बारे में बात की-लेकिन मणिपुर के बारे में केवल दो मिनट बोले. मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उसके नेतृत्व वाली सरकार ने मणिपुर में आइडिया ऑफ इंडिया की हत्या कर दी. उन्होंने पूछा, आपने हजारों परिवारों को तबाह कर दिया है. आपने हजारों महिलाओं के साथ बलात्कार होने दिया है. आप हजारों लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. और देश के प्रधानमंत्री के रूप में, आप हंस रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि जो कोई भी भारत की अवधारणा की हत्या करता है, वह राष्ट्रवादी नहीं हो सकता. मोदी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए राहुल ने कहा, ‘‘आपने ‘भारत माता’ की हत्या के बारे में केवल दो मिनट बात की. आपकी ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई? आप भारत की अवधारणा को कैसे खारिज कर सकते हैं? उन्होंने कहा, आप पिछले चार महीनों से क्या कर रहे हैं? आप वहां क्यों नहीं गए? आपने हिंसा रोकने की कोशिश क्यों नहीं की? क्योंकि आप राष्ट्रवादी नहीं हैं. जो कोई भी भारत की अवधारणा की हत्या करता है, वह राष्ट्रवादी नहीं हो सकता.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मणिपुर राज्य में पूर्ण विभाजन है और ‘‘हर जगह खून है; हर जगह हत्या की घटनाएं हो रही हैं; हर जगह बलात्कार हो रहा है. राहुल ने कहा, अगर हिंसा है, अगर नफरत है, अगर हत्या है, अगर बलात्कार है, तो वह भारत नहीं है. यदि किसी राज्य में लोग एक-दूसरे को मार रहे हैं, एक-दूसरे की हत्या कर रहे हैं, एक-दूसरे का बलात्कार कर रहे हैं, तो वह भारत नहीं है. उन्होंने कहा, भारत का मतलब अपने लोगों के बीच प्यार और स्नेह है, भारत लोगों को एक साथ लाने वाला देश है. संसद में अपने भाषण को याद करते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा ने मणिपुर में भारत के विचार की हत्या कर दी है. उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर में आपने (भाजपा ने) ‘भारत माता’ की हत्या की है.

राहुल ने वायनाड के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात करते हुए कहा, अब, मैं अपने परिवार के पास आ गया हूं. अब, मैं आपसे पूछना चाहता हूं-मान लीजिए कि कोई हमारे परिवार के सदस्यों को अलग करने की कोशिश करता है, मान लीजिए कोई दो भाइयों को एक-दूसरे से अलग करने की कोशिश करता है, मान लीजिए कोई पिता को उसकी बेटी से अलग करने की कोशिश करता है, तो आपको क्या लगता है कि पिता और बेटी के बीच का रिश्ता कमजोर या मजबूत होगा? राहुल ने कहा, यदि कोई परिवार को अलग करने की कोशिश करता है, तो परिवार मजबूत हो जाता है; अगर कोई पिता और बेटे को अलग करने की कोशिश करता है, तो पिता और बेटे के बीच का रिश्ता और मजबूत हो जाता है…पिता और बेटे के बीच प्यार मजबूत हो जाता है.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नहीं समझते कि परिवार क्या होता है. उन्होंने कहा, ‘‘वे यह नहीं समझते कि जितना वे आपको और मुझे अलग करने की कोशिश करेंगे, हम उतने ही करीब आ जाएंगे. उनका मानना था कि अगर हम राहुल को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर देंगे, तो वायनाड से उनका रिश्ता टूट जाएगा. नहीं! यदि आप राहुल को अयोग्य ठहराते हैं, तो वायनाड के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा, वायनाड के लोगों के लिए उनका प्यार और भी मजबूत हो जाएगा.

राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा का लक्ष्य देश को बर्बाद करना है. उन्होंने कहा, भारत एक परिवार है…वे इसे विभाजित करना चाहते हैं; मणिपुर एक परिवार है…उन्होंने इसे नष्ट करने की कोशिश की…मणिपुर में हजारों-हजार परिवार भाजपा की नीतियों से तबाह हो गए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी और विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ मणिपुर में प्यार वापस लाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम मणिपुर में प्यार वापस लाएंगे. हम मणिपुर में आपसी सम्मान वापस लाएंगे. आपको मणिपुर को जलाने में दो महीने लग गए… हमें मणिपुर में प्यार वापस लाने में पांच साल लग सकते हैं, लेकिन हम यह करेंगे. ये लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है. राहुल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी के साथ अपने संबंधों को भी याद किया. पूर्व मुख्यमंत्री चांडी का पिछले महीने निधन हो गया था.

भाषा इनपुट साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें