27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते हुए एक जेसीओ समेत सेना के दो जवान शहीद, जारी है सर्च ऑपरेशन

राजौरी-पुंछ क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) विवेक गुप्ता ने कहा कि आतंकवादियों को घेर लिया गया है.

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सब-डिवीजन में आतंकवादियों से लोहा लेते समय भारतीय सेना के एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, मेंढर सब-डिवीजन के नार खास के जंगलों में गुरुवार की शाम एक आतंकवाद रोधी अभियान में जेसीओ और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी ही मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि अभियान अब भी जारी है. जवान का शव मुठभेड़ स्थल से निकाल लिया गया और जेसीओ का शव अभी वहां से निकाला जाना बाकी है. पहाड़ी और जंगली इलाके के कारण अभियान में मुश्किल आ रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि पुंछ में सुरक्षा बलों पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादी पिछले दो से तीन महीनों से इलाके में मौजूद थे. इस हमले में एक जेसीओ सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे.

राजौरी-पुंछ क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) विवेक गुप्ता ने कहा कि आतंकवादियों को घेर लिया गया है. आतंकियों का यह ग्रुप दो-तीन महीने से इलाके में मौजूद था. इस साल राजौरी और पुंछ सीमावर्ती जिलों में कई आतंकवाद रोधी अभियान चलाए गए और कई मुठभेड़ हुई हैं.

Also Read: पुंछ मुठभेड़: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत सेना के पांच जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

बता दें कि सैन्य बलों के आतंकवादी विरोधी अभियान में पुंछ के सुरनकोट इलाके में डेरा की गली (डीकेजी) में 12 अक्टूबर को हुई एक मुठभेड़ में एक जेसीओ सहित पांच सैन्य कर्मी मारे गए थे. वहीं, 12 सितंबर को राजौरी के मंजाकोट के ऊपरी इलाकों में तलाश अभियान के बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया था.

इससे पहले 19 अगस्त को राजौरी के थानामंडी इलाके में हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ की जान चली गई थी. छह अगस्त को थानामंडी सीमवर्ती इलाके के पास हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें