33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोविड-19 : ओडिशा में भुवनेश्वर, भद्रक, कटक 48 घंटे के लिये पूरी तरह से बंद

कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये ओडिशा सरकार ने शुक्रवार रात आठ बजे से अगले 48 घंटे तक भुवनेश्वर, कटक और भद्रक शहर को पूरी तरह से बंद रखने की घोषणा की है. इन तीनों जगहों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी . राज्य के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि, राज्य के अन्य हिस्सों में लॉकडाउन ही रहेगा, जिस दौरान लोगों के लिये किराने की दुकानें खुली रहेंगी तथा सब्जियां और दूध भी उपलब्ध रहेगा.

भुवनेश्वर : कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये ओडिशा सरकार ने शुक्रवार रात आठ बजे से अगले 48 घंटे तक भुवनेश्वर, कटक और भद्रक शहर को पूरी तरह से बंद रखने की घोषणा की है. इन तीनों जगहों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी . राज्य के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि, राज्य के अन्य हिस्सों में लॉकडाउन ही रहेगा, जिस दौरान लोगों के लिये किराने की दुकानें खुली रहेंगी तथा सब्जियां और दूध भी उपलब्ध रहेगा.

इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मकान मालिकों से अपील की है कि वे गरीबों के प्रति करूणा दिखाएं और कम से कम तीन महीने तक मकान किराया टाल दें. उन्होंने कहा कि इस सहृदयता से यह प्रदर्शित होगा कि ओडिशा के लोग ऐसे समय में एक दूसरे का ध्यान रखते हैं जब समूचे देश में लॉकडाउन है. मुख्य सचिव ए.के. त्रिपाठी ने 48 घंटे के बंद के बारे में कहा कि इस दौरान भुवनेश्वर, कटक और भद्रक में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी नहीं खुलेंगी.

उन्होंने कहा कि केवल दवा की कुछ दुकानें ही खुली रहेंगी और कौन सी दवा दुकान खुली रहेंगी, इस बारे में स्थानीय प्रशासन फैसला लेगा. एक अधिकारी ने बताया कि एम्बुलेंस, पुलिस, दूरसंचार, मीडिया, पानी और बिजली आपूर्ति, स्वच्छता और दमकल विभाग के अलावा कोविड-19 से जुड़ी सेवाओं में लगे लोगों को इस पूर्ण बंद से बाहर रखा गया है. ओडिशा में कोविड-19 के अभी तक नौ मामले सामने आए हैं.

अधिकारी ने बताया कि सभी अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेंगे, सिर्फ आपात सेवा काम करेगी. त्रिपाठी ने कहा कि 48 घंटे के बंद की घोषणा कोविड-19 के समुदाय स्तर पर प्रसार को रोकने के लिहाज से की गयी है. उन्होंने कहा कि यह फैसला लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए लिया गया है. मुख्य सचिव ने पहले कहा था कि सिर्फ भुवनेश्वर और भद्रक जिला मुख्यालय शहर शुक्रवार रात आठ बजे से रविवार रात आठ बजे तक पूरी तरह से बंद रहेंगे, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने इसमें कटक को भी जोड़ लिया. इसबीच, जाजपुर जिले में पुलिस ने कोरोना वायरस के संबंध में फर्जी खबरें साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें