10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nowgam Blast : रात 11:20 बजे तेज आवाज हुई, स्थानीय लोगों ने बताया नौगाम में क्या हुआ

Nowgam Blast : अधिकारियों के अनुसार, कम से कम 24 पुलिसकर्मी और तीन आम नागरिक घायल हुए हैं, जिन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. धमाके के तुरंत बाद रात का सन्नाटा एम्बुलेंस और पुलिस की सायरन आवाजों से टूट गया.

Nowgam Blast : श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार देर रात अचानक धमाका हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हुए. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट तब हुआ जब पुलिस और फोरेंसिक टीम फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटकों का नमूना ले रही थी. यह सामग्री “सफेदपोश” आतंकी मॉड्यूल मामले से जुड़ी थी. घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी शामिल हैं. घटना के बाद घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और क्षेत्र को सुरक्षा के लिए घेर लिया गया.

धमाके को लेकर स्थानीय निवासी शफाद अहमद ने जानकारी दी. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘’रात करीब 11:20 बजे इतनी तेज आवाज हुई कि लोग दहशत में आ गए. वे रात में कुछ देर बाद सो गए, लेकिन सुबह पता चला कि बड़ा हादसा हुआ है. शफाद अपने रिश्तेदारों की खबर लेने पहुंचे, जो पुलिस स्टेशन के पास रहते हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. उन्होंने कहा कि वे अपने रिश्तेदारों से बात भी नहीं कर पाए और सुरक्षा कर्मी मजबूरी में लोगों को रोक रहे हैं. शफाद ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में इतना तेज धमाका पहले कभी नहीं सुना.

यह भी पढ़ें : Nowgam Blast : नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण विस्फोट, 7 की मौत, डरावना वीडियो आया सामने

धमाके के चश्मदीद बताए जाने वाले तारिक अहमद ने कहा कि रात में अचानक बहुत तेज धमाका हुआ, लेकिन पहले समझ नहीं आया कि क्या हुआ है. जब लोग रोते-चिल्लाते बाहर भागते दिखे, तब पता चला कि पुलिस स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है. वहां पहुंचने पर चारों ओर तबाही, धुआं और कई शव दिखाई दिए. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि हमारे अपने लोग और पड़ोसी इस धमाके में मारे गए, यह बहुत बड़ी क्षति है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel