21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nowgam Blast : नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण विस्फोट, 9 की मौत, CCTV फुटेज आया सामने, देखें डरावना वीडियो

Nowgam Blast : धमाके से जुड़ी शुरुआती जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में एक बड़ा धमाका हुआ. सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद तेज धुआं और आग की ऊंची लपटें आसमान की ओर उठती दिखीं.

Nowgam Blast : दक्षिण श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को हिला दिया. इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. विस्फोट में थाने की इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया और कई गाड़ियां जलकर खाक हो गए. धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना जोरदार रहा होगा. देखें वीडियो.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात 11.22 बजे हुए भीषण धमाके में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि 30 घायल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. चश्मदीदों और CCTV फुटेज के अनुसार, धमाका इतनी तीव्रता वाला था कि इमारत का बड़ा हिस्सा उड़ गया और आग व घने धुएं की लपटें आसमान में उठती दिखीं.

यह भी पढ़ें : Delhi Blast: आतंकी उमर नबी के घर को IED से उड़ाया, देखें वीडियो

शुक्रवार रात अचानक बड़ा धमाका कैसे हुआ?

जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाना परिसर में शुक्रवार रात अचानक बड़ा धमाका हो गया. यह हादसा तब हुआ जब पुलिसकर्मी “सफेदपोश” आतंकी मॉड्यूल मामले में फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटकों का नमूना ले रहे थे. जांच के तहत पुलिस इसे जांचने और नमूने लेने का काम कर रही थी, तभी विस्फोट हो गया.

रात का सन्नाटा एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों के सायरन से टूटा

विस्फोट के बाद रात का सन्नाटा एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों के सायरन से टूट गया और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लगातार हो रहे छोटे-छोटे धमाकों की वजह से बम निरोधक दस्ते को तुरंत अंदर जाकर बचाव अभियान शुरू करने में दिक्कत हुई. अभी यह साफ नहीं है कि गिरफ्तार डॉक्टर के घर से मिला पूरा 360 किलो विस्फोटक उसी थाने में रखा गया था या नहीं, जहां इस आतंकी मॉड्यूल से संबंधित मामला दर्ज किया गया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel