Air India Flight: बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. कुछ देर के लिए पूरे फ्लाइट में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में पुलिस ने उस व्यक्ति के साथ उसे अन्य आठ साथियों को हिरासत में ले लिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या कोई शख्स कॉकपिट में जा सकता है , या अगर कोई बिना इजाजत कॉकपिट में चला गया तो क्या होगा. बता दें, कॉकपिट प्लेन का वह सुरक्षित हिस्सा होता है जहां से पायलट विमान को संचालित करते हैं. विमान के सभी आवश्यक नियंत्रण, उपकरण और डिस्प्ले कॉकपिट में ही होते हैं. ऐसे में इसे विमान का अति संरक्षित क्षेत्र माना जाता है, जहां जाने की इजाजत किसी आम शख्स को नहीं होती.
कॉकपिट में हर किसी की नहीं हो सकती एंट्री?
विमान के कॉकपिट में सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति होती है जो क्रू के मेंबर होते हैं. इनमें पायलट, को-पायलट और कुछ क्रू मेंबर शामिल होते हैं. अगर विमान के सदस्यों में कोई ट्रेनी हो तो उसे कॉकपिट में जाने के लिए उड़ान से पहले ही डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से लिखित अनुमति लेनी होगी. विमान के इस हिस्से को हमेशा बंद रखा जाता है. बाहर से इसे एक पासवर्ड के जरिए ही खोला जा सकता है. उसपर भी पायलट चाहे तो डोर लॉक कर सकता है.
बिना अनुमति घुसने पर हो सकती है सजा या जुर्माना
विमान के कॉकपिट में अगर कोई व्यक्ति बिना अनुमति के घुस जाता है तो उसे गंभीर कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उसे जेल हो सकती है. आर्थिक जुर्माना भी लगाया जा सकता है. कुछ परिस्थिति में जेल के साथ जुर्माना दोनों लगता है. अगर कॉकपिट में किसी तरह का अनावश्यक प्रवेश हो जाता है तो विमान के आगे की उड़ान रोक दी जाती है. इसके बाद जांच के बाद ही दोबारा विमान को उड़ाया जाता है. वहीं विमान के पायलट भी कॉकपिट के अंदर किसी अनावश्यक व्यक्ति को नहीं बुला सकते. अगर पायलट ऐसा करने है तो उन्हें भी डिसीप्लिनरी एक्शन से गुजरना होगा. उन्हें सजा मिल सकती है. उनका लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है.

