10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोई भी यूं ही नहीं कॉकपिट में कर सकता एंट्री, ऐसे प्रवेश पर मिलती है कड़ी सजा, जानें क्या है नियम

Air India Flight: एयर इंडिया के विमान में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. आमतौर पर विमान के कॉकपिट पर चालक दल के सदस्यों और क्रू मेंबर के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं होती. कॉकपिट का दरवाजा हमेशा एक पासकोड से लॉक होता है, और इसकी जानकारी सिर्फ क्रू मेंबर्स को ही होती है. अगर कोई अनावश्यक प्रवेश की कोशिश करता है तो उसे गंभीर कानूनी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ सकता है.  

Air India Flight: बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. कुछ देर के लिए पूरे फ्लाइट में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में पुलिस ने उस व्यक्ति के साथ उसे अन्य आठ साथियों को हिरासत में ले लिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या कोई शख्स कॉकपिट में जा सकता है , या अगर कोई बिना इजाजत कॉकपिट में चला गया तो क्या होगा. बता दें, कॉकपिट प्लेन का वह सुरक्षित हिस्सा होता है जहां से पायलट विमान को संचालित करते हैं. विमान के सभी आवश्यक नियंत्रण, उपकरण और डिस्प्ले कॉकपिट में ही होते हैं. ऐसे में इसे विमान का अति संरक्षित क्षेत्र माना जाता है, जहां जाने की इजाजत किसी आम शख्स को नहीं होती.

कॉकपिट में हर किसी की नहीं हो सकती एंट्री?

विमान के कॉकपिट में सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति होती है जो क्रू के मेंबर होते हैं. इनमें  पायलट, को-पायलट और कुछ क्रू मेंबर शामिल होते हैं. अगर विमान के सदस्यों में कोई ट्रेनी हो तो उसे कॉकपिट में जाने के लिए उड़ान से पहले ही डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से लिखित अनुमति लेनी होगी. विमान के इस हिस्से को हमेशा बंद रखा जाता है. बाहर से इसे एक पासवर्ड के जरिए ही खोला जा सकता है. उसपर भी पायलट चाहे तो डोर लॉक कर सकता है.

बिना अनुमति घुसने पर हो सकती है सजा या जुर्माना

विमान के कॉकपिट में अगर कोई व्यक्ति बिना अनुमति के घुस जाता है तो उसे गंभीर कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उसे जेल हो सकती है. आर्थिक जुर्माना भी लगाया जा सकता है. कुछ परिस्थिति में जेल के साथ जुर्माना दोनों लगता है. अगर कॉकपिट में किसी तरह का अनावश्यक प्रवेश हो जाता है तो विमान के आगे की उड़ान रोक दी जाती है. इसके बाद जांच के बाद ही दोबारा विमान को उड़ाया जाता है. वहीं विमान के पायलट भी कॉकपिट के अंदर किसी अनावश्यक व्यक्ति को नहीं बुला सकते. अगर पायलट ऐसा करने है तो उन्हें भी डिसीप्लिनरी एक्शन से गुजरना होगा. उन्हें सजा मिल सकती है. उनका लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है. 

Also Read: Air India: एयर इंडिया के विमान में हड़कंप, यात्री ने की कॉकपिट में घुसने की कोशिश, हो रही मामले की जांच

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel