29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोविड-19 : दिल्ली में आज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू शुरू, दूसरे राज्यों में भी लगेंगी पाबंदियां

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि अगर संक्रमण दर लगातार दो दिन तक 0.55 प्रतिशत पर बनी रहती है, तो चार चरणों वाली ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाएगा.

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले की वजह से अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज सोमवार से एक बार फिर नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार, अगर संक्रमण दर लगातार दो दिन तक 0.55 प्रतिशत पर बनी रहती है, तो चार चरणों वाली ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाएगा. यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा. इसके अलावा, कर्नाटक में भी 28 दिसंबर से आगामी 10 दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. वहीं, विशेषज्ञों ने कोलकाता में भी नाइट कर्फ्यू लगाने की सिफारिश की है.

सोमवार से नाइट कर्फ्यू होगा लागू

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि अगर संक्रमण दर लगातार दो दिन तक 0.55 प्रतिशत पर बनी रहती है, तो चार चरणों वाली ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाएगा. यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 290 नए मामले सामने आए, जो 10 जून के बाद से सबसे अधिक है. इसके अलावा, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. यहां पर कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई.

दिल्ली में संक्रमण दर 0.5 फीसदी रहने परे जारी होगा येलो अलर्ट

जीआरएपी के तहत, अगर लगातार दो दिन संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत पर बनी रही तो ‘येलो’ अलर्ट लागू होगा, जिसके तहत कई प्रतिबंध लगाए जाते हैं. सूत्रों ने कहा कि रविवार को आमतौर पर कम संख्या में जांच होती है, जो संक्रमण दर को प्रभावित कर सकती हैं. फिर भी नाइट कर्फ्यू सोमवार को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा. 10 जून 2021 को दिल्ली में संक्रमण के 305 और मौत के 44 मामले सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या अब 14,43,352 जबकि मृतकों की तादाद 25,105 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,103 है.

विशेषज्ञों ने कोलकाता में प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की

इसके अलावा, विशेषज्ञों ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में क्रिसमस मनाने के लिए व्यस्त पार्क स्ट्रीट में आधी रात के समय उमड़ी भारी भीड़ के मद्देनजर ममता बनर्जी सरकार को पाबंदियां लगाने की सलाह दी है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह से भीड़ जुटती रही, तो कोरोना के मामलों में वृद्धि और ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ने की आशंका है.

विशेषज्ञों ने बताया कि राज्य के अधिकारियों की दो महीने पहले दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ के प्रबंधन के लिए प्रशंसा की गई थी और उन्हें क्रिसमस के त्योहार के दौरान अपने सुरक्षा उपायों में ढील नहीं देनी चाहिए थी. बर्दवान मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीव बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि प्रशासन ने 24 दिसंबर की रात को चौकसी बरतने में ढिलाई बरती है. इसे देखते हुए एक सख्त पाबंदिया लगाई जानी चाहिए, क्योंकि ओमिक्रॉन के साथ ही कोरोना के नए मामलों में वृद्धि की आशंका है.

Also Read: Omicron Cases in India: केरल में ओमिक्रॉन का ब्लास्ट, 19 नये संक्रमित मिले
कर्नाटक में 28 दिसंबर से 10 दिन के लिए नाइट कर्फ्यू लागू

उधर, ओमिक्रॉन और कोरोना के नए मामलों में तेजी आने के साथ ही कर्नाटक सरकार ने 28 दिसंबर से 10 दिन के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. यह रात 10 बजे से तड़के पांच बजे तक लागू रहेगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच नए साल पर आयोजित होने वाले समारोहों पर भी कुछ प्रतिबंधों की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर से रात 10 बजे से तड़के पांच बजे तक 10 दिन के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करके नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें