14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Solar Cycle 25 हुआ शुरू, जानें सूर्य में आये इस बदलाव का क्या पड़ेगा धरती पर असर

Nasa confirmed Solar Cycle 25 begun know abot its meaning and effects on earth and human life : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि सूरज अपने नये सोलर सायकिल में पहुंच गया है. नासा ने इस सायकिल को नाम दिया है -सोलर सायकिल 25. इस सायकिल की शुरुआत दिसंबर 2019 में हुई थी, लेकिन इसकी घोषणा अभी हुई है. नासा ने बताया कि इसकी गणना में 10 महीने का समय लग गया.

नयी दिल्ली : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि सूरज अपने नये सोलर सायकिल में पहुंच गया है. नासा ने इस सायकिल को नाम दिया है -सोलर सायकिल 25. इस सायकिल की शुरुआत दिसंबर 2019 में हुई थी, लेकिन इसकी घोषणा अभी हुई है. नासा ने बताया कि इसकी गणना में 10 महीने का समय लग गया.

चूंकि सूरज हमारे जीवन से जुड़ा है और धरती पर ऊर्जा का यह सबसे बड़ा स्रोत है इसलिए इसकी हर गतिविधि और उसके मानवजाति पर असर के बारे में लोग जानना चाहते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य अपने नये सायकिल में प्रवेश कर गया है. इसका अर्थ यह है कि अगले कुछ वर्षों तक हम सूरज की गतिविधि को देखेंगे, जिसका हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ेगा.

वैज्ञानिकों के अनुसार सूर्य प्राकृतिक चक्रों से गुजरता है, जिसमें वह अपेक्षाकृत शांत से तूफानी अवस्था में घूमता है. जब सूर्य सबसे अधिक सक्रिय होता है तो उसे सोलर मैक्सिमम कहा जाता है. इस स्थिति में सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र, जो सौर गतिविधि से चलता है, तना हुआ और पेचीदा होता है. सौर न्यूनतम के दौरान सनस्पॉट कुछ और दूर होते हैं और सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र कमजोर होते हैं.

Solar Cycle 25 के बारे में जानें पूरी बात, बस क्लिक करें और पढ़ें

Also Read: विशेष विवाह अधिनियम-1954 पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब, जानें इस एक्ट की खासियत

सूरज हर 11 वर्ष के बाद अपने सायकिल को बदलता है. कुछ सायकिल शांत और कुछ बहुत एक्टिव होते हैं. जिसके अनुसार सौर मौसम तय होता है. सौर मौसम का रेडियो संचार एवं अंतरिक्ष यात्रियों पर प्रभाव पड़ता है. सोलर सायकिल 25 सायकिल 24 के समान ही है. यह पिछले सौ वर्ष में सबसे कमजोर सायकिल है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel