Mumbai Rain Alert: पूर्वोत्तर राज्यों और महाराष्ट्र में अगले 2-3 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर आज (15 सितंबर) को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. सोमवार सप्ताह के पहले दिन मुंबई में भी भारी बारिश दर्ज की गई. बारिश की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण महानगर और उपनगरों के निचले इलाकों में जल भराव हो गया है, जिसके कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा और वाहन रेंगते नजर आए. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
कई इलाकों में जलभराव
मुंबई में बीती रात भर और सुबह हुई भारी बारिश के बाद दादर, कुर्ला और बांद्रा रेलवे स्टेशनों पर पटरियों पर जलभराव देखने को मिला. कई यात्रियों ने कई लोकल ट्रेन के 10 से 15 मिनट देरी से चलने की शिकायत भी दर्ज कराई. मुंबई में रविवार की देर रात को गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश , भारी बारिश सुबह भी जारी रही, जिससे किंग्स सर्कल, लालबाग, वर्ली, दादर, परेल, कुर्ला और अन्य निचले इलाकों में जलभराव हो गया. मौसम विभाग ने आने वाले समय में बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है. आईएमडी मुंबई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘मुंबई, ठाणे और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.’ आईएमडी ने पालघर, पुणे, अहिल्यानगर और बीड जिलों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बारिश, बिजली और तेज हवा की चेतावनी
मौसम विभाग के एक स्थानीय अधिकारी के मुताबिक मुंबई के कई इलाकों में अगले 24 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बादल छाए रहने, गरज-चमक और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. पिछले 24 घंटे में दक्षिण मुंबई स्थित कोलाबा वेधशाला में 134.4 मिलीमीटर, जबकि उपनगरों में स्थित सांताक्रूज वेधशाला में 73.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में महानगर में औसतन 111.19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद पूर्वी उपनगरों में 76.46 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगरों में 74.15 मिलीमीटर बारिश हुई.

