14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mumbai News: मुंबई में बंधक बनाए गए 20 से अधिक बच्चे मुक्त, आरोपी ढेर, ऑडिशन के बहाने बुलाकर किया था अगवा

Mumbai News: मुंबई में गुरुवार को एक शख्स ने 20 से अधिक बच्चों को एक फ्लैट में बंधक बना लिया. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को मुक्त कराया. फायरिंग में आरोपी की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे यहां ऑडिशन देने के लिए पहुंचे थे.

Mumbai News: मुंबई में बंधक बनाए गए 20 से अधिक बच्चों को पुलिस ने मुक्त करा लिया है. पुलिस की गोली से आरोपी की भी मौत हो गई है. मुंबई के पवई में आरोपी ने 20 से अधिक बच्चों को ऑडिशन के बहाने बुलाकर अगवा कर लिया था. सभी बच्चों को एक फ्लैट में उसने बंधक बना लिया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी बीते दो तीन दिनों से यहां बच्चों की ऑडिशन ले रहा था. इसी दौरान गुरुवार को करीब एक सौ बच्चों को उसने बंधन बना लिया. हालांकि इसमें से करीब 80 बच्चों को उसने छोड़ दिया और करीब 20 बच्चों को बंधक बनाए रखा. बच्चों को बंधक बनाकर वो किसी से बात करने की मांग कर रहा था.

पुलिस ने बच्चों को किया मुक्त

बाकी बच्चों को निकलते और कुछ बच्चों को फ्लैट में ही रुक जाने से उनके अभिभावकों को शक हुआ. इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरी इमारत को घेर लिया. पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी बच्चों को आरोपी के चंगुल से आजाद कराया. इसी दौरान फायरिंग में आरोपी की मौत हो गई.

क्या थी आरोपी की मांग

बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स की पहचान रोहित आर्य के रूप में हुई. रोहित आर्य बच्चों को बंधक बनाकर कुछ लोगों से बात करने की मांग की थी. हालांकि पुलिस ने बच्चों को तुरंत बचा लिया और उनके अभिभावकों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आरोपी ने दी स्टूडियो में आग लगाने की धमकी

संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण ने बताया ‘‘सभी बच्चे सुरक्षित हैं.’’ गुरुवार को दोपहर के समय एलएंडटी बिल्डिंग के पास आर ए स्टूडियो में एक घंटे से ज्यादा समय तक यह नाटकीय स्थिति बनी रही. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 15 साल के लड़कों और लड़कियों को ‘ऑडिशन’ के लिए बुलाया गया था. बच्चों को छुड़ाए जाने से पहले, आर्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया था कि वह कुछ लोगों से बात करना और उनसे सवाल पूछना चाहता है, और उसे पैसे नहीं चाहिए. आर्य ने धमकी दी कि अगर उसे ऐसा करने नहीं दिया गया, तो वह स्टूडियो में आग लगा देगा.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel