11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hoarding Collapse Incident: मुंबई होर्डिंग हादसे में अबतक 16 लोगों की मौत, आंधी-तूफान ने मचाई भारी तबाही

Hoarding Collapse Incident: मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग हादसे में अबतक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. एनडीआरएफ ने बताया, होर्डिंग के नीचे फंसी कार से 2 और शव बरामद किए गए.

Hoarding Collapse Incident: मुंबई के घाटकोपर इलाके में विशाल होर्डिंग गिरने वाले स्थान पर राहत और बचाव अभियान अब भी जारी है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बुधवार को कहा कि मृतक संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि हताहतों के जीवित मिलने की संभावना कम है.

तेज आंधी और बेमौसम बारिश ने मचाई भारी तबाही

मालूम हो तेज हवाओं और बेमौसम बारिश के कारण सोमवार शाम घाटकोपर के छेदा नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिर गया था. होर्डिंग के नीचे फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम दो दिन से अभियान चला रही है. उसके साथ दमकल और पुलिस के कर्मी भी लगे हैं. अधिकारी ने बताया कि राहत-बचाव दल ने अब तक होर्डिंग के नीचे दबे हुए 89 लोगों को बाहर निकाला है. इनमें से 14 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. बुधवार को दो लोगों का शव बरामद किया गया. जबकि 75 अन्य घायल हैं.

होर्डिंग को हटाने के लिए लगाए गए भारी मशीन

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि भारी मशीनों की सहायता से होर्डिंग के स्टील ढांचे और गर्डर को वहां से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, इस हादसे में अधिक लोगों के हताहत होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि लोगों के जीवित मिलने की संभावना कम है. एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह दुर्घटनास्थल पर अभियान के दौरान एक जगह आग लग गई. उन्होंने बताया कि वहां तैनात दमकल कर्मियों ने तुरंत ही इस आग पर काबू पा लिया.

Also Read: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार

Also Read: Narendra Modi ने महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैली के बाद किया रोड शो, सीएम शिंद और फडणवीस थे मौजूद

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel