36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पीएम मोदी बोले, डबल इंजन की सरकार से असम में हुआ विकास, 2 लाख से ज्यादा जनजातियों को गिनाए फायदे

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमारी सरकार ने जनजातीय लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई बड़े काम किये हैं. पीएम मोदी ने आज 1 लाख से ज्यादा मूल निवासियों को भूमि के स्वामित्व का अधिकार वाला पट्टा सौंपा. अब तक दो लाख से ज्यादा जनजातीय परिवार को जमीन का पट्टा दिया जा चुका है. मोदी ने कहा कि आज असम की सरकार ने आपके जीवन की बड़ी चिंता दूर की है. मूल निवासी परिवारों को भूमि के स्वामित्व का अधिकार मिलने से आपके जीवन की बड़ी चिंता अब दूर हो गई है.

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमारी सरकार ने जनजातीय लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई बड़े काम किये हैं. पीएम मोदी ने आज 1 लाख से ज्यादा मूल निवासियों को भूमि के स्वामित्व का अधिकार वाला पट्टा सौंपा. अब तक दो लाख से ज्यादा जनजातीय परिवार को जमीन का पट्टा दिया जा चुका है. मोदी ने कहा कि आज असम की सरकार ने आपके जीवन की बड़ी चिंता दूर की है. मूल निवासी परिवारों को भूमि के स्वामित्व का अधिकार मिलने से आपके जीवन की बड़ी चिंता अब दूर हो गई है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 में, सरकार द्वारा बनायी गयी नयी भूमि नीति अपने सही मालिकों को भूमि देने के लिए एक कारगर कदम साबित हो रहा है. पिछले कुछ वर्षों में, 2.25 लाख से अधिक मूल परिवारों को जमीन का पट्टा दिया गया है. असम में जब हमारी सरकार बनी तो उस समय भी यहां करीब-करीब 6 लाख मूल निवासी परिवार ऐसे थे जिनके पास जमीन के कानूनी कागज नहीं थे.

मोदी ने कहा कि जैसे ही सर्वानंद सोनोवाल जी के नेतृत्व में यहां हमारी डबल इंजन की सरकार आई. हमने असम के जनजातीय लोगों की इस चिंता को दूर करने के लिए गंभीरता के साथ काम किया. असम की लगभग 70 जनजातियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की गयी है. हम उन्हें तेजी से विकास की ओर भी ले जा रहे हैं. मोदी ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पूरा देश पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं.

Also Read: भारत से कोरोना वैक्सीन मिलने पर ब्राजील के राष्ट्रपति ने हनुमान जी की फोटो शेयर की, PM मोदी का आया ऐसा रिएक्शन

पीएम मोदी ने कहा कि असम की डबल इंजन की सरकार की वजह से असम का विकास हुआ है. यहां रोजगार के अवसर बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि असम के लोगों का मेरे पर आशीर्वाद है. मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पवित्र धरती पर आपके बीच हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि असम के लोगों प्रेम और स्नेह है जो मुझे बार-बार असम लेकर आता है. उन्होंने कहा कि शिवसागर को हमारे सरकार द्वारा भारत के 5 सबसे प्रतिष्ठित पुरातात्विक स्थलों में से एक के रूप में चुना जा रहा है. 2014 से अटल जी की सरकार से समय में जो असम की संस्कृति और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए काम किये गये हैं, उसे बरकरार रखना हमारी प्राथमिकता रही है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें