22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘INDIA’ से अलग लेकिन ये नेता खरगे की डिनर डिप्लोमेसी में रहे मौजूद, SIR के खिलाफ विपक्ष एकजुट

Mallikarjun Kharge Dinner Party: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी सांसदों के लिए डिनर आयोजित किया, जिसमें INDIA ब्लॉक के दिग्गज नेताओं के साथ AAP नेता भी शामिल हुए. सभी ने SIR और कथित वोट चोरी के खिलाफ एकजुटता दिखाई और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए.

Mallikarjun Kharge Dinner Party: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन किया था, जहां शरद पवार, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के मुखिया सांसद अखिलेश यादव, RJD सांसद मीसा भारती समेत गठबंधन के करीब सभी बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने एक बार फिर बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित वोट चोरी के खिलाफ एकजुटता दिखाई. लेकिन इस डिनर पार्टी की खासियत यह रही कि इसमें INDIA ब्लॉक से खुद को अलग कर चुके आम आदमी पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे.

AAP के ये नेता रहे शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की डिनर पार्टी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ संदीप पाठक में शामिल थे. डिनर से बहर निकलने पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रात्रिभोज के कार्यक्रम में आए थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि SIR के मुद्दे पर AAP विपक्षी दलों के साथ है. आज बिहार का चुनाव खत्म हो चुका है. 65 लाख वोट कटने के बाद चुनाव आयोग ने मोदी को जीत का प्रमाण पत्र पहले ही पहुंचा दिया है.

फर्जी वोट के मुद्दे पर हम सब साथ- संदीप

AAP नेता संदीप पाठक ने भी कहा कि हमने पहले भी साफ कर दिया है कि हम INDIA गठबंधन से अलग हैं लेकिन आज का मुद्दा फर्जी वोट का है उसमें हम सब साथ हैं. आज का ये डिनर सारे विपक्षी सांसदों के लिए था. मतदाता सूची में फर्जीवाड़े का मुद्दा हमने दिल्ली चुनाव में भी बार-बार उठाया था. हमने ये पहले ही समझ लिया था कि खेल मतदाता सूची में है.

चुनाव आयोग जाने पर सांसदों को रोका- गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि देश देख रहा है कि देश भर के सांसद पैदल चुनाव आयोग के पास जाना चाहते हैं और उनको रोका जा रहा है. शरद पवार, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं को रोका जा रहा है. दिल्ली पुलिस को सांसदों को सुरक्षा देना चाहिए लेकिन वे सांसदों को थाने में ले जा रहे हैं. मुझे लगता है कि बीजेपी सरकार ने बहुत अहम भूल की है अच्छा होता कि वे हमारे प्रतिनिधिमंडल को निर्वाचन आयोग तक जाने देते.

कई नेता पार्टी में रहे शामिल

गौरतलब है कि दिल्ली के ताज होटल में आयोजित डिनर पार्टी जून 2024 में खरगे के आवास पर हुई बैठक के बाद विपक्षी खेमे के शीर्ष नेताओं की यह पहली बड़ी मुलाकात है. इस पार्टी में समाजवादी पार्टी की सांसद, डिंपल यादव, जया बच्चन, प्रिया सरोज समेत DMK की सांसद के. कनिमोझी, टीआर बालू और शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी के साथ कई पार्टियों के सांसद शामिल रहे.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel