21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के बाद ‘आई लव मुहम्मद’ पर महाराष्ट्र में बवाल, भीड़ ने किया पथराव तो पुलिस ने भांजी लाठी

Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में आई लव मुहम्मद को लेकर बवाल छिड़ गया. कुछ शरारती तत्वों की ओर से सड़क पर लिखे जाने के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी भी की गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

Maharashtra Violence: आई लव मुहम्मद पर यूपी के बाद अब महाराष्ट्र में बवाल छिड़ गया है. राज्य के अहिल्यानगर में सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे होने के खिलाफ सोमवार को जमकर प्रदर्शन हुआ. कुछ ही देर में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ के तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. प्रदर्शनकारियों ने अहिल्यानगर-छत्रपति संभाजीनगर मार्ग को जाम कर दिया था.

सड़क पर लिखे का विरोध

पुलिस ने बताया कि सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के कोटला में विरोध प्रदर्शन उस समय शुरू हुआ जब किसी ने सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिख दिया था. इस पर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने आपत्ति जताई और कोतवाली थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जब पुलिस भीड़ को समझाने पहुंची तो भीड़ से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को सामान्य करने के लिए लाठीचार्ज किया.

हिरासत में लिए गए 30 लोग

न्यू एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अहिल्यानगर के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घारगे ने बताया कि विरोध प्रदर्शन, सड़क पर अवरोध और पथराव करने के आरोप में कम से कम 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. घारगे ने कहा “हमने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल का इस्तेमाल किया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है. लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए और न ही अफवाह फैलानी चाहिए.”

सीएम फडणवीस ने कही यह बात

इधर, यवतमाल की यात्रा कर रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि अधिकारी इस बात का पता लगाएंगे कि क्या राज्य में शांति भंग करने और तरह-तरह के बोर्ड लगाकर समाज का ध्रुवीकरण करने की कोई साजिश तो नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा “हर कोई अपने धर्म को मानने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन ध्रुवीकरण में शामिल होने की किसी को इजाजत नहीं है.”

बरेली में जमकर हुआ था बवाल

इससे पहले यूपी के बरेली में शुक्रवार (26 सितंबर) को ‘आई लव मुहम्मद को लेकर काफी बवाल हुआ था. भीड़ ने कई जगहों पर जोरदार प्रदर्शन और पत्थरबाजी की थी. हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी. वहीं घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Bareilly Violence: हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन, हिरासत में तौकीर रजा का करीबी सहयोगी, ऐसे किया था पुलिस को गुमराह!  

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel