Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में हुए निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इन नतीजों ने न सिर्फ पार्टी नेतृत्व बल्कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह भर दिया है. महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने नगर परिषदों और नगर पंचायतों में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया, जबकि अरुणाचल प्रदेश में भी पार्टी का दबदबा साफ नजर आया.
महाराष्ट्र में महायुति की बड़ी जीत
महाराष्ट्र में 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में महायुति ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. भाजपा ने अकेले 3,325 सीटों पर जीत दर्ज की, जो कुल पार्षदों का करीब 48 फीसदी हिस्सा है. यह प्रदर्शन पार्टी के लिए अब तक का सबसे बेहतर माना जा रहा है.
मेयर पदों पर भाजपा का दबदबा
नगर परिषद अध्यक्षों के पदों पर भी महायुति का वर्चस्व रहा. करीब 75 फीसदी नगर परिषद अध्यक्ष महायुति के खाते में गए, जिनमें भाजपा के 129 मेयर शामिल हैं. इससे शहरी निकायों में पार्टी की मजबूत पकड़ साफ झलकती है. भाजपा ने 2017 के निकाय चुनावों में 1,602 सीटें जीती थीं, जबकि इस बार यह आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा हो गया. 3,325 सीटों की जीत ने पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और बढ़ती लोकप्रियता को साबित कर दिया है.
ग्रामीण इलाकों में भी भाजपा का जलवा
इन चुनावों में भाजपा को ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी सफलता मिली. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उन्होंने खुद कम आबादी वाले गांवों में जाकर प्रचार किया. उनके अनुसार, 2014 के बाद भाजपा शहरी केंद्रित पार्टी से आगे बढ़कर ग्रामीण महाराष्ट्र में भी गहरी जड़ें जमा चुकी है.
विकास के मुद्दे पर मिला जनसमर्थन
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने किसी व्यक्ति, नेता या पार्टी पर व्यक्तिगत हमले नहीं किए. पार्टी ने सिर्फ विकास के मुद्दे पर वोट मांगे और अपनी पिछली उपलब्धियों व भविष्य की योजनाओं को जनता के सामने रखा.

