16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Flood Relief Package: बाढ़ से 68 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद- सीएम फडणवीस ने 310628 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की

Maharashtra Flood Relief Package: महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से भारी तबाही मची है. सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हुए हैं. लेकिन महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस ने किसानों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने बाढ़ राहत पैकेज की घोषणा कर दी है.

Maharashtra Flood Relief Package: भारी बारिश और बाढ़ के कारण समूचे महाराष्ट्र में 68.69 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसलें नष्ट हो गईं. बाढ़ ने मराठवाड़ा और आसपास के इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 310628 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों को राहत देते हुए कहा, “हम राज्य में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 31,0628 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा कर रहे हैं. हम रबी फसलों की बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 10,000 रुपये का अतिरिक्त मुआवजा दे रहे हैं. हमारा प्रयास है कि हमारे किसान फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकें.”

राहत पैकेज महाराष्ट्र के 36 में से 29 जिलों में हुए नुकसान की भरपाई करेगा

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि राज्य में बाढ़ और भारी बारिश के कारण 68 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा फसलें बर्बाद हो गई हैं. राहत पैकेज महाराष्ट्र के 36 में से 29 जिलों में हुए नुकसान की भरपाई करेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि मुआवज़ा पैकेज के तहत 29 ज़िले और 253 तालुका, जिनमें 2,059 राजस्व मंडल शामिल हैं, शामिल हैं.

47000 रुपये प्रति हेक्टेयर नकद राशि दी जाएगी

देवेंद्र फडणवीस ने कहा- राहत पैकेज में 47,000 रुपये प्रति हेक्टेयर नकद राशि शामिल होगी, इसके अलावा मनरेगा के माध्यम से प्रति हेक्टेयर 3 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel