18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्‍ट्र में क्‍या सुरक्षित नहीं साधु ? पालघर के बाद अब नांदेड़ में हत्‍या, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में साधुओं पर अत्‍याचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पालघर (Palghar ) में भीड़ द्वारा दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब नांदेड़ में भी एक साधु सहित एक अन्‍य की नृशंस हत्‍या कर दी गयी ( sadhu was brutally murdered in Nanded ).

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में साधुओं पर अत्‍याचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पालघर (Palghar ) में भीड़ द्वारा दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब नांदेड़ में भी एक साधु सहित एक अन्‍य की नृशंस हत्‍या कर दी गयी ( sadhu was brutally murdered in Nanded ).

Also Read: महाराष्ट्र : पालघऱ में 2 साधुओं की हत्या की इनसाइड स्टोरी, कब क्या हुआ?

पीटीआई की खबर के अनुसार महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में नागथना स्थित एक आश्रम में एक साधु और एक अन्य व्यक्ति की रविवार सुबह हत्या कर दी गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या लूटपाट के मकसद से की गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को तेलंगाना की सीमा से लगे तनूर थाना क्षेत्र से कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

उसकी पहचान साईनाथ लिंगदे के रूप में की गई है. उसके खिलाफ हत्या का 10 साल पुराना एक मामला भी है. पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मागर ने बताया कि उमरी थाना क्षेत्र के तहत नागथना में साधु शिवाचार्य निर्णय रूद्रप्रताप महाराज (33) और भगवान शिंदे नाम के 55 वर्षीय एक व्यक्ति की सुबह करीब चार बजे हत्या कर दी गई.

Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री व बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन, राहुल गांधी व सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी 70,000 रुपये और एक लैपटॉप लेकर भाग गया था. इस दोहरे हत्या के बारे में ट्वीट करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, साधु और एक सेवकरी की नांदेड़ जिले में नृशंस हत्या स्तब्ध करने वाला और दुखद है. मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, राज्य सरकार से मेरा यह अनुरोध है कि आरोपी को फौरन गिरफ्तार किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उसे कठोर सजा मिले.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel