22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Mafia Atiq Ahmed : वक्फ की जमीन पर माफिया अतीक अहमद के परिवार का राज! हुआ बड़ा खुलासा

Mafia Atiq Ahmed : वक्फ की जमीन पर माफिया अतीक अहमद के परिवार का कई जगह कनेक्शन था. इस परिवार ने 71 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जा कर लिया. मिट्टी तक बेची गई. सबसे बड़ा मामला जी.टी. रोड का सामने आया है. वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जानें क्या और भी बात आई सामने.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Mafia Atiq Ahmed : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वक्फ की जमीन को लेकर बड़ी बात सामने आई है. माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार द्वारा गैरकानूनी कब्जे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और प्रयागराज के कमिश्नर की जांच सामने आई है. इससे इस बात का खुलासा हुआ कि अतीक अहमद के परिवार और उसके रिश्तेदारों ने करीब 71 करोड़ रुपये की वक्फ जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. जानकारी के अनुसार, अतीक अहमद और उसके परिवार ने वक्फ की दुकानों, मकानों और बहुमंजिला इमारतों पर भी गैरकानूनी कब्जा किया था. इस संबंध में ndtv.in ने खबर प्रकाशित की है.

जमीन की मिट्टी तक बेच दी अतीक अहमद ने

अतीक अहमद ने जमीन की मिट्टी तक खोदकर बेच दी. इस वजह से सरकार को नुकसान हुआ. जांच में यह भी जानकारी सामने आई कि उस समय वक्फ बोर्ड के ज़िम्मेदार (मुत्तलवी) सैयद मोहम्मद अशीयम ने अतीक के परिवार की मदद की, इसके बदले में पैसे भी लिये. बाद में उसे हटा दिया गया और उसकी जगह नया मुत्तलवी नियुक्त किया गया. जी.टी. रोड पर जो वक्फ की जमीन है, वहां सबसे पहले कब्जा किया गया. इस जमीन पर 9 दुकानें और एक बड़ा मकान बनाया. यह कब्जा मोहम्मद तारिक ने किया था, जो अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला (बीवी का भाई) बताया जा रहा है. इस जमीन की कीमत करीब 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है.

सबसे बड़ा मामला जी.टी. रोड का सामने आया

इसी क्षेत्र में करीब 20 करोड़ रुपये की वक्फ संपत्तियों पर भी अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. इन जमीनों पर मोहम्मद जैद, हमजा, मंशुद, अहमद, शिवली और अब्दुल्ला जैसे लोगों ने कब्जा किया हुआ था. इन सभी की पहचान अतीक अहमद के भाई अशरफ के परिवार या करीबी रिश्तेदार के रूप में की गई. इन लोगों ने न सिर्फ जमीन पर कब्जा किया, बल्कि कई जगहों पर निर्माण कार्य भी किया.

यह भी पढ़ें : Delhi Govt : सीएम रेखा गुप्ता ने बंद कर दी केजरीवाल सरकार की एक फ्री स्कीम

सबसे बड़ा मामला जी.टी. रोड पर सामने आया, जहां लगभग 30 करोड़ रुपये की वक्फ संपत्तियों पर अवैध तरीके से बहुमंजिला इमारतें इस परिवार ने बना ली. इस कब्जे में छोटे चप्पल वाले नाम से पहचाने जाने वाला मोहम्मद साबिर, उबैद उल्ला, सुहैल अहमद और कुछ अन्य लोग शामिल थे.  इन सभी का सीधा संबंध अतीक अहमद या उसके भाई अशरफ से बताया जा रहा है. इन अवैध निर्माणों में से एक इमारत को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने तोड़ भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel