31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Omicron: महाराष्ट्र – गुजरात समेत कई राज्यों में नाइट पार्टी पर रोक, नए साल के जश्न के लिए नई गाइडलाइन्स जारी

भारत के 12 राज्यों में सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, यूपी, गुजरात, हरियाणा समेत कई राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में नाइट कर्फ्यू घोषित की गई है.

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron) का डर नए साल की पाबंदियों के तौर पर दिखने लगा है. देश के 12 राज्यों में सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगी है तो वहीं, महाराष्ट्र में बीएमसी ने क्रिसमस और नए साल की पार्टियों को भी बैन कर दिया गया है. मध्य प्रदेश, यूपी, गुजरात, हरियाणा समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नाइट कर्फ्यू घोषित की गई है. वहीं, दिल्ली में ऑड-ईवन नियम को लागू किया गया है.

महाराष्ट्र में नए साल की पार्टी पर रोक

ओमिक्रॉन के कुल मामलों में सबसे ज्यादा 108 मामले महाराष्ट्र से मिले हैं. बीएमसी आयुक्त ने नए साल में किसी भी पार्टी पर रोक लगा दी है. बंद या खुले स्थानों पर लोगों के जमा होने पर भी पाबंदी है. बीएमसी का ये आदेश 25 दिसंबर यानी आज रात 12 बजे से लागू होगा. इससे पहले भी महाराष्ट् सरकार ने जिम, स्पा, होटल, सिनेमा हॉल में 50 फीसदी की क्षमता के साथ लोगों के आने के आदेश दिए गए हैं.

Also Read: Weather Forecast: जम्मू में भारी बर्फबारी के आसार, झारखंड में बारिश, यूपी-बिहार में क्या है मौसम का मिजाज
गुजरात के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ी

गुजरात पाबंदियों को और भी सख्त कर दिया गया है. राज्य के 8 शहरों में पहले से लागू नाइट कर्फ्यू की अवधि को 2 घंटे बढ़ा दिया गया है. राज्य के गृह विभाग ने एक आदेश जारी कहा कि रात के 11 बजे से सुबह के 5 तक कर्फ्यू लागू रहेगी. 25 दिसंबर की रात से अहमदाबाद, सूरत राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर में ये नियम लागू होंगे. सरकार ने खुले जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में 300 तो वहीं, बंद जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में 200 लोगों को ही शामिल होने के आदेश जारी किए हैं. ये सारी पाबंदियां 5 जनवरी तक लागू रहेंगी.

यूपी में नए साल के जश्न पर बैन

यूपी सरकार ने 25 दिसंबर की रात से नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं. यूपी के सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. यूपी में सारी पाबंदियां 2 जनवरी तक लागू रहेंगे. उत्तर प्रदेश में नए साल के जश्न को पूरी तरह से बैन कर दिया है. क्रिसमस में 50 लोगों को एक साथ जमा होने की अनुमति है. इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल को भी सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं.

मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू

मध्य प्रदेश में बीते गुरुवार को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने के आदेश दिए गए हैं. लोगों को सख्ती के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के आदेश दिए गए हैं.

राजस्थान में नाइट कर्फ्यू

राजस्थान सरकरा ने रात 11 बजे से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा सरकार ने वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया है.

पुडुचेरी में बढ़ा लॉकडाउन

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लॉकडाउन को 2 जनवरी, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि क्रिसमस पर नाइट कर्फ्यू में पूरी ढील दी गई है. वहीं, 30,31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी पाबंदियों में छुट दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें