14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus/ Lockdown News : फिर लगेगा लॉकडाउन ? महाराष्ट्र में 75 दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के 5,000 से अधिक नये मामले

Coronavirus/ Lockdown News : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर एक बार फिर नजर आ रहा है. दरअसल महाराष्ट्र में 75 दिनों के अंतराल के बाद गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए जिसके बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लॉकडाउन को लेकर भी लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं...

  • महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में मिले 5,000 से अधिक नए मरीज

  • इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले

  • महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 38 संक्रमितों की मौत हुई

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर एक बार फिर नजर आ रहा है. दरअसल महाराष्ट्र में 75 दिनों के अंतराल के बाद गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए जिसके बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लॉकडाउन को लेकर भी लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं…

कोरोना संक्रमण को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 5,427 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है,इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 20,81,520 पहुंच गए हैं. बयान में बताया गया है कि कोरोना वायरस के कारण 38 संक्रमितों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 51,669 पहुंच गई है. उसमें बताया गया है कि दिन में 2,543 मरीजों को अलग अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 19,87,804 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में 40,858 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों के 38 प्रतिशत यानी 2,105 मरीज अकोला और नागपुर प्रखंडों से हैं. अकोला प्रखंड में अकेले 1,258 नए मरीज मिले हैं जबकि अमरावती नगर निगम में 542 और अमरावती जिले में 191 नए मरीज सामने आए. मुंबई में संक्रमण के 736 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 3,16,487 पहुंच गे जबकि चार और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बड़कर 11,432 हो गई.

Also Read: Lockdown News : देश के इन इलाकों में फिर लगेगा लॉकडाउन ? सीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

अधिकारी ने बताया कि मुंबई मंडल में 1432 नए मामले आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 19,735 पहुंच गई है। मुंबई मंडल में मुंबई और उपनगरीय क्षेत्र आते हैं.

महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : इधर महाराष्ट्र के पवई क्षेत्र निवासी एक महिला के खिलाफ निषिद्ध क्षेत्र में होने के बावजूद शहर छोड़ने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. मुंबई और महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर कोरोनावायरस मामलों की संख्या तेज दर से बढ़ रही है, इसलिए बीएमसी ने सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा चलाने का फैसला किया है. महिला के खिलाफ सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिरामन महांगड़े की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें