10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ladki Bahin Yojana : लाड़की बहिन योजना का रुक न जाए पैसा, 31 दिसंबर तक जरूर करवा लें ये काम

Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. मंत्री अदिति एस तटकरे ने ई-केवाईसी की अंतिम तारीख के बारे में बताया है. यदि आपने ई-केवाईसी नहीं करवाया तो पैसा आपके खाते में हो सकता है कि न आए.

Ladki Bahin Yojana : मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना को लेकर एक अहम जानकारी मंत्री अदिति एस तटकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा–लाड़की बहिन योजना के तहत ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रही हूं. इस योजना के अधिकतर लाभार्थी दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों से हैं, इसलिए ई-केवाईसी करते समय कई महिलाओं से अनजाने में गलतियां हो गई हैं. विभाग को ऐसी कई शिकायतें और आवेदन मिले हैं, जिनमें इन गलतियों को सुधारने का मौका देने की मांग की गई थी.

 31 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी ई-केवाईसी की सुविधा

आगे उन्होंने लिखा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ई-केवाईसी में सुधार के लिए एक अंतिम अवसर देने का निर्णय लिया है. लाभार्थी महिलाएं अब अपनी ई-केवाईसी में हुई गलतियों को सुधार सकती हैं.यह सुविधा 31 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही उन प्रिय बहनों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिनके पति या पिता का निधन हो चुका है. अब ऐसी महिलाएं भी पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं के माध्यम से आसानी से ई-केवाईसी पूरी कर सकेंगी.

यह भी पढ़ें : Ladki Bahin Yojana : क्या अब नहीं मिलेगा लाडकी बहिन योजना का पैसा? e-KYC को लेकर जान लें बड़ी बात

उन्होंने आगे लिखा– महिला एवं बाल विकास विभाग इस प्रक्रिया को अधिक सरल, सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना का लाभ उठा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel