Ladki Bahin Yojana : मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना को लेकर एक अहम जानकारी मंत्री अदिति एस तटकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा–लाड़की बहिन योजना के तहत ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रही हूं. इस योजना के अधिकतर लाभार्थी दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों से हैं, इसलिए ई-केवाईसी करते समय कई महिलाओं से अनजाने में गलतियां हो गई हैं. विभाग को ऐसी कई शिकायतें और आवेदन मिले हैं, जिनमें इन गलतियों को सुधारने का मौका देने की मांग की गई थी.
e-KYC दुरुस्तीसाठी मिळणार एकच संधी !
— Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) December 13, 2025
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेतील बहुतांश लाभार्थी या दुर्गम, ग्रामीण भागातील आहेत. e-KYC प्रक्रिया करत असताना त्यांच्याकडून काही चूक होणे स्वाभाविक आहे. या चुका दुरुस्त करण्याची संधी मिळावी अशा आशयाची अनेक निवेदने विभागास प्राप्त झाली… pic.twitter.com/nT4Pw6E2QP
31 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी ई-केवाईसी की सुविधा
आगे उन्होंने लिखा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ई-केवाईसी में सुधार के लिए एक अंतिम अवसर देने का निर्णय लिया है. लाभार्थी महिलाएं अब अपनी ई-केवाईसी में हुई गलतियों को सुधार सकती हैं.यह सुविधा 31 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही उन प्रिय बहनों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिनके पति या पिता का निधन हो चुका है. अब ऐसी महिलाएं भी पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं के माध्यम से आसानी से ई-केवाईसी पूरी कर सकेंगी.
यह भी पढ़ें : Ladki Bahin Yojana : क्या अब नहीं मिलेगा लाडकी बहिन योजना का पैसा? e-KYC को लेकर जान लें बड़ी बात
उन्होंने आगे लिखा– महिला एवं बाल विकास विभाग इस प्रक्रिया को अधिक सरल, सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना का लाभ उठा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें.

