13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में माथे पर सिंदूर लगाकर आई छात्रा को कॉलेज में प्रवेश से रोका, जानें वजह

कर्नाटक हिजाब मामले को लेकर देशभर में विवाद जारी है. इस बीच, कर्नाटक के विजयपुरा शहर में शुक्रवार को माथे पर सिंदूर लगाकर पहुंची एक छात्रा को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से रोक दिये जाने की बात सामने आयी है.

Karnataka Hijab Row News Updates कर्नाटक हिजाब मामले को लेकर देशभर में विवाद जारी है. वहीं इस मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में भी लगातार सुनवाई जारी है. इस बीच, कर्नाटक के विजयपुरा शहर में शुक्रवार को माथे पर सिंदूर लगाकर पहुंची एक छात्रा को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से रोक दिये जाने की बात सामने आयी है.

प्रवेश से पहले सिंदूर मिटाने का निर्देश

सिंदूर लगाकर पहुंची एक छात्रा को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. साथ ही उससे सिंदूर हटाने के लिये कहा गया. कॉलेज के व्याख्याताओं ने उसे गेट पर रोककर कॉलेज में प्रवेश करने से पहले सिंदूर मिटाने को कहा. छात्रा को बताया गया कि माथे पर प्रथागत सिंदूर लगाकर कॉलेज आना हिजाब और भगवा शॉल की तरह समस्या पैदा कर सकता है.

हिजाब और भगवा शॉल के उपयोग पर प्रतिबंधित

बता दें कि कर्नाटक में हिजाब विवाद को देखते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश और राज्य सरकार के आदेश के अनुसार हिजाब और भगवा शॉल के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि, इन आदेशों में माथे पर सिंदूर लगाने की मनाही नहीं है. हाई कोर्ट में राज्य सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली मुस्लिम लड़कियों के वकीलों ने सुनवाई के दौरान तर्क दिया था कि हिजाब पहनना एक धार्मिक प्रथा है, जैसे कि माथे पर सिंदूर लगाना, चूड़ियां पहनना. सिखों द्वारा पगडी पहनना और रुद्राक्ष पहनना आदि भी धार्मिक प्रथा का हिस्सा हैं.

Also Read: Corona Vaccination: भारत में 80 फीसदी योग्य वयस्क आबादी को लगी कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel