19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanya Pujan : बेटियों के नन्हें पैरों को जब सीएम योगी ने धोया, अपने हाथों से भोजन परोसा

Kanya Pujan : शारदीय नवरात्र की महानवमी को नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का पूजन सीएम योगी ने किया. मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन अनुष्ठान में अपने हाथों से भोजन परोसा. दक्षिणा व उपहार देकर कन्याओं से आशीर्वाद लिया.

Kanya Pujan : सीएम योगी ने बुधवार को शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मातृ शक्ति के सम्मान की परंपरा निभाते हुए गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया. गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार उन्होंने नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं के पांव पखारे, पूजन कर चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी और श्रद्धापूर्वक भोजन कराया. साथ ही उन्हें दक्षिणा व उपहार देकर आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने बटुक पूजन भी किया और इस अवसर पर आस्था व परंपरा के महत्व को दोहराया.

043D3C13 59B2 48Cd B6Fa A3Daa5Da7F8E
कन्या पूजन करते सीएम योगी

सीएम योगी ने छह माह की बच्ची के भी पांव पखारे

बुधवार को मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के अन्न क्षेत्र के भोजन कक्ष में परंपरा निभाते हुए नौ नन्ही बालिकाओं के पांव धोकर पूजन किया. दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने कन्याओं के माथे पर रोली, चंदन, दही व अक्षत से तिलक किया. पुष्प-दुर्वा से अभिषेक कर माला पहनाई, चुनरी ओढ़ाई और उपहार व दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम योगी ने छह माह की बच्ची के भी पांव पखारे और पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

Cm Yogi In Kanya Pujan
भोजन परोसते सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानजी के वेश में आए एक बालक को तिलक कर माला और अंगवस्त्र पहनाया. पूजन उपरांत उन्होंने नौ कन्याओं और बटुकों को मंदिर की रसोई में बने ताजे भोजन का प्रसाद अपने हाथों से परोसा. इसके अलावा बड़ी संख्या में आई बालिकाओं और बटुकों का भी पूजन, आरती कर उन्हें भोजन कराया गया. अंत में सभी को उपहार और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया गया.

कन्याओं को अपने हाथों से भोजन परोसा मुख्यमंत्री ने

अपने महराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) का प्यार-दुलार पाने के लिए नन्हीं बालिकाओं व बटुकों की आतुरता देखते ही बन रही थी. सत्कार और स्नेह के भाव से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया. इस दौरान सीएम योगी के हाथों दक्षिणा मिलने से ये बालिकाएं काफी खुश दिखीं. पूजन के बाद कन्याओं व बटुकों को स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसते समय सीएम निरंतर बातचीत भी करते रहे. यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में प्रसाद की कोई कमी न रहे. इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel