30 C
Ranchi
Advertisement

मान गये कमलनाथ! राहुल गांधी के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले सब हो जाएगा ठीक,’भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में लगेगा थोड़ा ब्रेक

मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर अब खबर आ रही है कि वे राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भाग लेंगे. जानें बीजेपी में जाने की अटकलों पर क्या है अपडेट


मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग चुका है. मामले पर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने कहा है, वह मध्य प्रदेश में पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रवेश करने पर उसमें शामिल होंगे. अब मीडिया और बीजेपी के लिए कोई ‘मसाला’ नहीं बचा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को कांग्रेस नेताओं की एक बैठक हुई जिसको कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं ने ‘वर्चुअली’ ज्वाइन किया. इस बैठक में राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा को लेकर चर्चा हुई.

लोकसभा चुनाव: क्या नहीं खुलेंगे कमलनाथ के लिए बीजेपी के दरवाजे? जानें ऐसा क्यों

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में लगेगा थोड़ा ब्रेक


इस बीच, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि 26 फरवरी से 1 मार्च तक यात्रा पर ब्रेक लगेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में चुनाव को लेकर कई अहम बैठक होनी है. इन बैठकों में राहुल गांधी का मौजूद रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि 27-28 फरवरी को राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाएंगे, वहां वह दो व्याख्यान में भाग लेंगे. हम 2 मार्च से यात्रा फिर से शुरू करेंगे और राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दो मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. इसमें कांग्रेस नेता कमलनाथ भी नजर आ सकते हैं.

मध्य प्रदेश में क्या है राहुल का कार्यक्रम


कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर जो जानकारी दी उसके अनुसार, राज्य में चार दिनों की यात्रा के दौरान राहुल रोड शो और सभाएं करेंगे. वह छह मार्च को उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और धार जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ दो मार्च को राजस्थान से मुरैना में मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी. यात्रा छह मार्च को सैलाना से फिर से राजस्थान में प्रवेश करने से पहले ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, धार और रतलाम से होकर गुजरेगी. राहुल छह मार्च को धार जिले के बदनावर कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel