Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 4 और 5 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है. 4 दिसंबर को केरल, माहे, लक्षद्वीप और रायलसीमा में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है. 4 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है.
दिल्ली में चलेगी शीतलहर
दिल्ली में गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 299 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. आईएमडी ने गुरुवार को आसमान साफ रहने जबकि शुक्रवार को शीत लहर चलने का अनुमान जताया है. 4 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 3.9 डिग्री कम है.
तापमान अचानक गिर सकता है झारखंड का
पांच व छह दिसंबर को झारखंड के आधे से अधिक जिलों में शीतलहर चल सकती है. इन जिलों का तापमान अचानक गिर सकता है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. एक-दो दिन के बाद राजधानी रांची का तापमान भी लगातार गिरेगा. तीन से चार डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान गिर सकता है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में पांच व छह दिसंबर को शीतलहर चलने का अनुमान है. अन्य जिलों में तापमान सामान्य रहेगा.
यह भी पढ़ें : Cold Wave Alert : झारखंड में अब कांपेंगे लोग, मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट किया जारी
इन राज्यों में चलेगी शीतलहर
5 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है. वहीं, 5 से 9 दिसंबर के बीच असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा छा सकता है. 5 से 7 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में जबकि 5 व 6 दिसंबर को ओडिशा में भी घना कोहरा रहने की संभावना है.
महाराष्ट्र और गुजरात का मौसम
महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले 2 दिनों में महाराष्ट्र में तापमान 2–3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, आने वाले 7 दिनों में गुजरात में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
इन इलाकों का तापमान गिरेगा
अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले चार दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले दो दिनों में मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2–3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.


