16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jubilee Hills By-Election Result : इस सीट पर कांग्रेस की जबरदस्त जीत, बीजेपी की जमानत जब्त

Jubilee Hills By-Election Result : जुबली हिल्स उपचुनाव का परिणाम आ गया है. उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार वी नवीन यादव ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता को हरा दिया है. जानें किसे मिले कितने वोट.

Jubilee Hills By-Election Result : कांग्रेस उम्मीदवार वी. नवीन यादव ने जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने बीआरएस उम्मीदवार मंगंटी सुनीता को 24,000 से अधिक वोटों से हराया. नवीन यादव को कुल 98,988 वोट मिले, जबकि सुनीता को 74,259 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार एल. दीपक रेड्डी को केवल 17,061 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई.

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जश्न मनाना

कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली जीत के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. उन्होंने तेलंगाना कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटीं. उपचुनाव में सक्रिय रूप से प्रचार करने वाले तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर, वक्ति श्रीहरि और जी विवेक वेंकटस्वामी ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. विवेक वेंकटस्वामी ने कहा कि कांग्रेस पहले लोकप्रियता में पिछड़ रही थी लेकिन मंत्रियों और अन्य नेताओं के प्रयासों ने पार्टी की जीत की संभावनाओं को बढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि बीआरएस का 2023 के विधानसभा चुनाव, 2024 के लोकसभा चुनाव और एमएलसी चुनावों सहित लगातार चुनाव हारना दर्शाता है कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव का नेतृत्व विफल रहा है.

48.49 प्रतिशत वोट पड़े थे इस सीट पर

शुक्रवार सुबह आठ बजे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई. इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू हुई. मतगणना प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 दौर में पूरी हुई. अधिकारियों ने बताया कि 11 नवंबर को हुए मतदान में 48.49 प्रतिशत वोट पड़े थे. कुल पात्र मतदाताओं की संख्या 4.01 लाख थी और 1.94 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

उपचुनाव क्यों करवाया गया इस सीट पर?

इस साल जून में बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण यह उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था. सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवार नवीन यादव को असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) का भी समर्थन प्राप्त है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel