21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

35 साल पुराने कश्मीरी पंडित नर्स के हत्याकांड की जांच में SIA ने कार्रवाई, यासीन मलिक के घर पर मारा छापा

Jammu Kashmir News: स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने श्रीनगर में 8 जगह छापेमारी की, जिसमें JKLF प्रमुख यासीन मलिक का घर भी शामिल है. यह कार्रवाई 1990 में कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट की हत्या से जुड़े मामले की फिर से शुरू हुई जांच के तहत हुई.

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के 8 जगहों पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने मंगलवार को छापेमारी की. यह कार्रवाई 35 साल पहले साल 1990 में कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट की हत्या से जुड़े मामले में की गई है. अप्रैल 1990 में हुए इस हत्याकांड की जांच के लिए SIA की यह पहली रेड है.

यासीन मलिक के घर पर भी छापा

SIA छापेमारी श्रीनगर के मैसूमा इलाके में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के पूर्व प्रमुख यासीन मलिक के आवास पर भी हुई. इसके अलावा, बाकी ज्यादातर स्थान JKLF के पूर्व कमांडरों से जुड़े बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरला भट्ट को 1990 में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के हॉस्टल से किडनैप किया गया था और उसके अगले ही दिन उनकी गोली लगी लाश सौरा इलाके से बरामद हुई थी.

यह भी पढ़ें- ‘INDIA’ से अलग लेकिन ये नेता खरगे की डिनर डिप्लोमेसी में रहे मौजूद, SIR के खिलाफ विपक्ष एकजुट

पुराने मामलों की फिर जांच

उप राज्यपाल प्रशासन ने हाल ही में 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए कई हमलों के मामलों को फिर से खोलने का फैसला लिया था. इसी सिलसिले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने आज श्रीनगर के 8 इलाकों में छापे की कार्रवाई की.

पूर्व JKLF नेता के घर तलाशी

गौरतलब है कि इस मामले में पहला केस निगीन पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. इसके बाद मामले को SIA के पास सौंपा गया था. जिन 8 ठिकानों पर तलाशी हुई है उनमें पूर्व JKLF नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ ‘एयर मार्शल’ का घर भी शामिल है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel