19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुप्त सूचना पर हो रही थी छापेमारी, आतंकियो ने शुरू की फायरिंग, दो आतंकी ढेर एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में महाराष्ट्र के सोलापुर का रहने वाला एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया. अधिकारी उसका पार्थिव शरीर उसके पैतृक निवास लाने की तैयारी कर रहे हैं.

मुंबई : मुंबई : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में अचानक सुरक्षा बलों को घेरकर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया.

इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में महाराष्ट्र के सोलापुर का रहने वाला एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया. अधिकारी उसका पार्थिव शरीर उसके पैतृक निवास लाने की तैयारी कर रहे हैं.

सोलापुर के एक अधिकारी ने जिले के बरसी तहसील के पनगांव के निवासी सीआरपीएफ जवान सुनील काले के पुलवामा मुठभेड़ में शहीद होने की पुष्टि की. अधिकारी ने बताया कि काले 2000 में सेवा में शामिल हुए थे और पिछले कुछ समय से वह जम्मू-कश्मीर में थे. उन्होंने कहा, ‘‘ संबंधित अधिकारी जवान के पार्थिव शरीर को वापस लाने की तैयारी में जुटे हैं.” पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान के अलावा मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी भी मारे गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बुंडजू में मंगलवार की सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया . उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel