25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, G20 समिट को बाधित करने की कोशिश

अनंतनाग के अंडवान संगम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने या रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई राउंड गोलीबारी हुई है.

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा चालए जा रहे सर्च अभियान के दौरान एक बार फिर आतंकी मुठभेड़ की खबर सामने आई है. इस बार अनंतनाग के अंडवान संगम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने या रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई राउंड गोलीबारी हुई है.

पाकिस्तान ने एक बार फिर घुसपैठ की नापाक कोशिश की

इससे पहले, नगर के मोहल्ला पुरानी पुंछ में संदिग्धों के देखे जाने से पुंछ शहर में भी सुरक्षा अलर्ट पर है. आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को अलसुबह सुरक्षाबलों ने मोहल्ला रेडियो स्टेशन में तलाशी अभियान चला कर चप्पे-चप्पे को खंगला है. यह अभियान करीब तीन घंटे तक जारी रहा. वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर घुसपैठ की नापाक कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया.

जी20 शिखर सम्मेलन को बाधित करने की कोशिश 

सैन्य अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान जी20 शिखर सम्मेलन को बाधित करने और घाटी में अशांति फैलाने की लगातार कोशिशें कर रहा है. यह घुसपैठ इसी की कड़ी है, जिसे नाकाम बना दिया गया है. सैन्य प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान की ओर से एक क्वाडकॉप्टर उड़ाया गया और भारतीय सीमा में दाखिल होने से पहले ही सेना के जवानों ने फायरिंग कर इसे वापस खदेड़ दिया. इस सेक्टर में पहली बार ऐसी हरकत देखी गई है. इससे यह माना जा रहा है कि जम्मू संभाग से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के बाद अब पाकिस्तान उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में एलओसी पर अपनी रणनीति में बदलाव ला रहा है.

आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम 

घाटी में सेना की कमान संभालने वाली 15वीं कोर के प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मोसवी ने एक बयान में कहा कि उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को शनिवार सुबह सेना ने नाकाम कर दिया. हथियारों से लैस आतंकवादियों के समूह का नियंत्रण रेखा पार करने के प्रयास के दौरान सतर्क सैनिकों के साथ आमना-सामना हुआ.

Also Read: जम्मू-कश्मीर: G20 समूह की बैठक से पहले दर्जनों आर्मी स्कूलों को बंद किया गया, रजौरी हमले के बाद हाई अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें