सारी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से परेशान है और ऐसे मुश्किल मौके पर कई हाथ मदद के लिए उठ रहे हैं. इस बीच विप्रो लिमिटेड के एमडी और संस्थापक अजीम प्रेमजी की एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर उनकी दरियादिली को प्रणाम कर रहे हैं. दरअसल खबर जो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रही है उसके अनुसार प्रेमजी ने कोरोना के लिए 50,000 करोड़ रुपये दान किये हैं. लेकिन ये खबर पूरी तरह से गलत साबित हुई है. खुद कंपनी के अधिकारियों ने साफ किया है कि ये खबर गलत है.
जब उनकी कंपनी से इस वायरल दावे के बारे में पूछा गया तो जवाब न में था. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि दान तो किये गये हैं, लेकिन एक साल पहले की ये खबर है. बताया गया प्रेमजी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में नहीं बल्कि करीब एक साल पहले मार्च 2019 में उन्होंने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के लिए 52750 करोड़ रुपये दान किया था.
मालूम हो अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में भी को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. यह संस्था अभी कई क्षेत्रों में काम करने के लिए राज्य सरकारों के साथ साझेदारी की है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का कार्य भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों ते अलावा कर्नाटक, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुदुचेरी, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में फैला हुआ है.
सोशल मीडिया पर अजीम प्रेमजी की तारीफ की जा रही है. इसके अलावा अजीम प्रेमजी के दान को लेकर लोग अंबानी और अड़ानी ग्रुप पर निशाना साध रहे हैं, कि अभी तक उन्होंने दान क्यों नहीं दिया. अजीम प्रेमजी ने अपनी मां के सामाजिक कार्यों एवं चैरेटेबल कामकाज से प्रेरित होकर 875 करोड़ रुपये के साथ, द अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की शुरुआत की थी.
इसके अलावा, महिलाओं और लड़कियों ने हर दिन 3.26 बिलियन घंटे अवैतनिक देखभाल के काम में लगाए और भारतीय अर्थव्यवस्था में कम से कम 19,000 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया; जो 2019 में भारत के पूरे शिक्षा बजट का 20 गुना (93,000 करोड़ रुपये) है.
वैश्विक मोर्चे पर, रिपोर्ट में कहा गया है कि “2019 में, दुनिया के अरबपतियों, केवल 2,153 लोगों के पास, 4.6 बिलियन से अधिक लोगों की संपत्ति थी. दुनिया में सबसे अमीर 22 पुरुष अफ्रीका की सभी महिलाओं की तुलना में अधिक संपत्ति रखते हैं.इस वक्त भारत में सबसे ज्यादा कोरोन पीड़ित केरल राज्य से हैं, वहां पर 137 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए हैं, 8 लोग हैं और इसके अलावा 11 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर केरल में है, जहां 176 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र में 157, कर्नाटक में 64, तेलंगाना में 59, उत्तर प्रदेश में 49, राजस्थान में 45, गुजरात में 44, दिल्ली में 39, तमिलनाडु में 35, हरियाणा में 33, पंजाब में 33, मध्य प्रदेश में 26, जम्मू-कश्मीर में 18, लद्दाख में 13, आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल में 10, बिहार में 9, चंडीगढ़ में 7, छत्तीसगढ़ में 6 और उत्तराखंड में 5 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं.