21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways: यूपी में रेलवे का 100 फीसदी विद्युतीकरण, बोले रेल मंत्री- राज्य को कनेक्ट करती हैं 34 वंदे भारत और 26 अमृत भारत ट्रेनें

Indian Railways: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बताया कि बीते 11 सालों में भारतीय रेलवे ने कई मुकाम हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के रेल नेटवर्क का 100 फीसदी विद्युतीकरण हो गया है. 1660 फ्लाईओवर और अंडरपास बने हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश को कनेक्ट करती हुई 34 वंदे भारत सर्विसेज और 26 अमृत भारत सर्विसेज चल रही है.

Indian Railways: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के रेल नेटवर्क का 100 फीसदी विद्युतीकरण हो गया है. उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में 1660 फ्लाईओवर और अंडरपास बने हैं. 154 लिफ्ट, 156 एस्केलेटर, 771 स्टेशन पर WiFi लगाए गए है. UP को कनेक्ट करती हुई 34 वंदे भारत सर्विसेज और 26 अमृत भारत सर्विसेज चल रही है.

उत्तर प्रदेश के रेल नेटवर्क का 100 फीसदी विद्युतीकरण- अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के रेल नेटवर्क का 100 फीसदी विद्युतीकरण किया गया है. फ्लाईओवर और अंडरपास समेत कई और सुविधाएं दी गई हैं.

  • 1660 फ्लाईओवर और अंडरपास
  • 154 लिफ्ट
  • 156 एस्केलेटर
  • 771 स्टेशन पर WiFi
  • 34 वंदे भारत सर्विसेज
  • 26 अमृत भारत सर्विसेज

गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि काफी समय से हो रही मांग को देखते हुए गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार किया गया है. शुरुआत में यह ट्रेन लखीमपुर और गोरखपुर के बीच चलती थी, इसके बाद इसे पीलीभीत तक चलाया जाना लगा. फिर इसकी सेवा बढ़ाकर बरेली तक कर दिया गया है. रेल मंत्री ने कहा कि इज्जतनगर तक इस ट्रेन के विस्तार की मांग हो रही थी. इससे लोगों को काफी सुविधा मिली है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel