Indian Railways: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के रेल नेटवर्क का 100 फीसदी विद्युतीकरण हो गया है. उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में 1660 फ्लाईओवर और अंडरपास बने हैं. 154 लिफ्ट, 156 एस्केलेटर, 771 स्टेशन पर WiFi लगाए गए है. UP को कनेक्ट करती हुई 34 वंदे भारत सर्विसेज और 26 अमृत भारत सर्विसेज चल रही है.
उत्तर प्रदेश के रेल नेटवर्क का 100 फीसदी विद्युतीकरण- अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के रेल नेटवर्क का 100 फीसदी विद्युतीकरण किया गया है. फ्लाईओवर और अंडरपास समेत कई और सुविधाएं दी गई हैं.
- 1660 फ्लाईओवर और अंडरपास
- 154 लिफ्ट
- 156 एस्केलेटर
- 771 स्टेशन पर WiFi
- 34 वंदे भारत सर्विसेज
- 26 अमृत भारत सर्विसेज
गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि काफी समय से हो रही मांग को देखते हुए गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार किया गया है. शुरुआत में यह ट्रेन लखीमपुर और गोरखपुर के बीच चलती थी, इसके बाद इसे पीलीभीत तक चलाया जाना लगा. फिर इसकी सेवा बढ़ाकर बरेली तक कर दिया गया है. रेल मंत्री ने कहा कि इज्जतनगर तक इस ट्रेन के विस्तार की मांग हो रही थी. इससे लोगों को काफी सुविधा मिली है.

