10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब वेटिंग नहीं! जानिए कैसे IRCTC से मिलेगी पक्की सीट

Indian Railway: ट्रेन में सफर के दौरान कंफर्म टिकट पाना अब पहले जितना मुश्किल नहीं रहा अगर आप IRCTC के कुछ स्मार्ट फीचर्स का सही इस्तेमाल करें. बुकिंग करते समय Alternate Trains विकल्प चुनने से एक ही दिन चलने वाली दूसरी ट्रेनों में उपलब्ध सीटों की जानकारी मिलती है. वहीं Auto Upgrade फीचर ऑन करने से जरूरत पड़ने पर बिना अतिरिक्त शुल्क दिए ऊपरी क्लास की सीट भी मिल सकती है. ये विकल्प यात्रा को अधिक सहज और सुनिश्चित बनाने में मदद करते हैं.

Indian Railway: ट्रेन यात्रा करने वालों के लिए कंफर्म टिकट मिलना कई बार किसी चुनौती से कम नहीं होता, खासकर त्योहारों, गर्मी की छुट्टियों और छुट्टी वाले वीकेंड पर. इस दौरान अधिकतर यात्रियों को वेटिंग लिस्ट या RAC टिकट से ही समझौता करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि IRCTC की वेबसाइट और ऐप में कुछ ऐसे खास फीचर्स मौजूद हैं, जिनका सही इस्तेमाल करने पर कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

Alternate Trains और Auto Upgrade का करें इस्तेमाल

IRCTC से टिकट बुक करते समय Alternate Trains विकल्प जरूर चुनें. यह फीचर आपको उसी दिन दूसरी ट्रेनों में उपलब्ध सीटों को दिखाता है, जिससे आप केवल एक ही ट्रेन पर निर्भर नहीं रहते. वहीं, Auto Upgrade फीचर को ऑन करने से अगर ऊपरी क्लास में सीट खाली हो तो बिना अतिरिक्त शुल्क के अपग्रेड का फायदा मिल सकता है.

Nearby Stations से बढ़ाएं चांस

अगर आप किसी बड़े और व्यस्त स्टेशन से यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो Nearby Station का ऑप्शन चुनें. इससे आस-पास के स्टेशन से टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है और आप वहां से ट्रेन पकड़ सकते हैं.

तत्काल बुकिंग के लिए ये तैयारियां रखें

जब सामान्य बुकिंग में टिकट नहीं मिले, तो तत्काल बुकिंग सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन तत्काल टिकट के लिए तेजी बेहद जरूरी है. इसलिए पैसेंजर डिटेल्स और पेमेंट मेथड पहले से IRCTC अकाउंट में सेव कर लें. साथ ही सुबह 10 बजे से पहले ही लॉगिन कर लें, ताकि भारी ट्रैफिक के दौरान भी आपको लॉगइन की समस्या न हो. इन आसान ट्रिक्स और IRCTC के स्मार्ट फीचर्स की मदद से आप ट्रेन में कंफर्म सीट पाने की संभावना को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. यात्रा से पहले थोड़ी सी समझदारी और तैयारी आपको वेटिंग टिकट की परेशानी से बचा सकती है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel