Indian Railway: ट्रेन यात्रा करने वालों के लिए कंफर्म टिकट मिलना कई बार किसी चुनौती से कम नहीं होता, खासकर त्योहारों, गर्मी की छुट्टियों और छुट्टी वाले वीकेंड पर. इस दौरान अधिकतर यात्रियों को वेटिंग लिस्ट या RAC टिकट से ही समझौता करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि IRCTC की वेबसाइट और ऐप में कुछ ऐसे खास फीचर्स मौजूद हैं, जिनका सही इस्तेमाल करने पर कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
Alternate Trains और Auto Upgrade का करें इस्तेमाल
IRCTC से टिकट बुक करते समय Alternate Trains विकल्प जरूर चुनें. यह फीचर आपको उसी दिन दूसरी ट्रेनों में उपलब्ध सीटों को दिखाता है, जिससे आप केवल एक ही ट्रेन पर निर्भर नहीं रहते. वहीं, Auto Upgrade फीचर को ऑन करने से अगर ऊपरी क्लास में सीट खाली हो तो बिना अतिरिक्त शुल्क के अपग्रेड का फायदा मिल सकता है.
Nearby Stations से बढ़ाएं चांस
अगर आप किसी बड़े और व्यस्त स्टेशन से यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो Nearby Station का ऑप्शन चुनें. इससे आस-पास के स्टेशन से टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है और आप वहां से ट्रेन पकड़ सकते हैं.
तत्काल बुकिंग के लिए ये तैयारियां रखें
जब सामान्य बुकिंग में टिकट नहीं मिले, तो तत्काल बुकिंग सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन तत्काल टिकट के लिए तेजी बेहद जरूरी है. इसलिए पैसेंजर डिटेल्स और पेमेंट मेथड पहले से IRCTC अकाउंट में सेव कर लें. साथ ही सुबह 10 बजे से पहले ही लॉगिन कर लें, ताकि भारी ट्रैफिक के दौरान भी आपको लॉगइन की समस्या न हो. इन आसान ट्रिक्स और IRCTC के स्मार्ट फीचर्स की मदद से आप ट्रेन में कंफर्म सीट पाने की संभावना को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. यात्रा से पहले थोड़ी सी समझदारी और तैयारी आपको वेटिंग टिकट की परेशानी से बचा सकती है.

