23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1500 रुपये के विवाद में सब्जी विक्रेता की चाकू घोंपकर हत्या

कोटा : राजस्थान के कोटा में 1500 रुपये के विवाद में दो लोगों ने कथित रूप से चाकू घोंपकर 41 वर्षीय सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी . पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना झालावार जिले के भवानीमंडी थानाक्षेत्र के पचपहाड़ गांव में सोमवार शाम को हुई थी.

कोटा : कम पैसे के विवाद की वजह कई बार लोगों की जान चली जाती है. ऐसा ही मामला राजस्थान में आया है. राजस्थान के कोटा में 1500 रुपये के विवाद में दो लोगों ने कथित रूप से चाकू घोंपकर 41 वर्षीय सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी . पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना झालावार जिले के भवानीमंडी थानाक्षेत्र के पचपहाड़ गांव में सोमवार शाम को हुई थी.

पुलिस ने बताया कि इकरार को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. भवानीमंडी थाने के प्रभारी महावीर सिंह ने बताया, “ इकरार पचपहाड़ गांव का निवासी था और उसपर धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था.

Also Read: कानपुर हत्याकांड का नया खुलासा : मोस्ट वांटेड विकास दुबे ने घर में बना रखा था वायरलेस कंट्रोल रूम, फाइनेंसर को एसटीएफ ने उठाया

सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई. “ उन्होंने बताया कि मौत के पहले पीड़ित के बयान और उसके पिता की शिकायत के मुताबिक, हमने हरीश और विष्णु नाम के दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

दोनों को अभी पकड़ा नहीं गया है. थानेदार ने बताया कि इकरार ने पुलिस को बताया कि आरोपी सोमवार शाम को उससे मिलने आए थे और धारदार चाकू से उस पर हमला कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को मंगलवार सुबह परिवार को सौंप दिया गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी भी कर रही है. इस हत्या की जांच पुलिस दूसरे ऐंगल से भी कर रही है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel