18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी समेत 4 राज्यों में सरकार के गठन पर मंथन के लिए पीएम मोदी के आवास पर बैठक

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत चार राज्यों में सरकार के गठन पर विचार के लिए मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक बुलाई गई.

BJP Government Formation in Four States उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत चार राज्यों में सरकार के गठन पर विचार के लिए मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवास पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक बुलाई गई. बीजेपी की इस बड़ी बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और वरिष्‍ठ नेता और संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद हैं.

उत्तराखंड और मणिपुर में सरकार को लेकर दिल्ली में मंथन

बता दें पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न कराए गए विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आए थे. चुनावी नतीजों में बीजेपी को यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जीत हासिल हुई. बीजेपी लगातार इन राज्यों में सरकार बनाने और मुख्यमंत्री पद के लिए अंतिम नाम पर मुहर लगाए जाने को लेकर बैठकें कर रही है. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज उत्तराखंड और मणिपुर में सरकार गठन को लेकर बड़ी बैठकें हुईं. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड से दिल्ली पहुंचे. उत्तराखंड में सरकार को लेकर दिल्ली में मंथन हुआ. जेपी नड्डा, बीएल संतोष, पुष्कर धामी के साथ राज्य के कई नेताओं ने की बैठक हुई.

सीएम के निर्णय के मुद्दे पर आलाकमान करेगा विचार: धामी

बैठक से पहले पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम पार्टी की बैठक में शामिल होने आए हैं. पार्टी आलाकमान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्णय के मुद्दे पर विचार करेगा और उनका फैसला आखिरी होगा. बता दें कि उत्तराखंड में 70 में से 47 सीटें हासिल करने वाली बीजेपी अभी तक सीएम का नाम तय नहीं कर सकी है. निवर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से खुद चुनाव हार गए हैं. हालांकि, सीएम के तौर पर उनका नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं, सीएम पद के लिए निवर्तमान मंत्री धन सिंह रावत, निवर्तमान मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूड़ी भूषण, निवर्तमान मंत्री गणेश जोशी भी दावेदार बताए जा रहे है.

गोवा में बीजेपी ने अब तक नहीं पेश किया सरकार बनाने का दावा

गोवा में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भी अब तक बीजेपी ने अगली सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है. राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए आज दिल्ली पहुंचे है. मीडिया रिपोर्ट में पार्टी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि विधायक दल के नेता के चयन के लिए बीजेपी की गोवा इकाई के विधायक दल की बैठक बुधवार को होने की संभावना है. विधायक दल का नेता राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा.

मणिपुर में सीएम पद को लेकर घमासान जारी

इधर, मणिपुर विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी की ओर से अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि मणिपुर का मुख्यमंत्री कौन होगा. वहीं, राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर गुटबाजी शुरू हो गई है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और सीएम पद के एक अन्य दावेदार थोंगम विश्वजीत सिंह मंगलवार को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने दिल्ली पहुंचे है.

अमित शाह को मिली यूपी में सरकार गठन की जिम्मेदारी

उत्‍तर प्रदेश की बात करें तो यहां कुल 403 सीटों में से बीजेपी ने 273 पर जीत हासिल की है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने खुद गोरखपुर सदर सीट से जीत हासिल की है. वहीं, अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी में खाते में 125 सीटें आई हैं. इस तरह से बीजेपी ने सपा के दोगुने से ज्‍यादा सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बसपा के लिए परिणाम निराश करने वाला रहा है. कांग्रेस को यूपी में केवल दो सीटें और मायावती की बीएसपी को केवल एक ही सीट मिल पाई. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. ऐसे में अब यूपी सरकार गठन की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी गई है. अमित शाह बीजेपी के विधायक दल की बैठक में नेता के चुनाव से लेकर कैबिनेट गठन तक में भूमिका अदा करेंगे.

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi: अप्रैल के पहले हफ्ते में आएगी पीएम किसान की 11वीं किस्त! ऐसे चेक करें स्टेट्स

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel