8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India China clash: मोदी जी की लाल आंख कब दिखेंगी? चीनी सेना के घुसपैठ पर कांग्रेस ने साधा निशाना

India China clash, India china Tension, India China border news, Congress attack modi govt: पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग इलाके में चीनी सेना घुसपैठ की खबर आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी ने पूछा है कि मोदी जी की लाल आंख कब दिखेगी. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने ट्वीट किया, देश की सरजमीं पर कब्जे का नया दुस्साहस !

India China clash, India china Tension, India China border news, Congress attack modi govt: पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग इलाके में चीनी सेना घुसपैठ की खबर आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी ने पूछा है कि मोदी जी की लाल आंख कब दिखेगी. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने ट्वीट किया, देश की सरजमीं पर कब्जे का नया दुस्साहस ! रोज नई चीनी घुसपैठ. पांगोंग सो लेक इलाका, गोगरा व गलवान वैली, डेपसंग प्लैनस, लिपुलेख, डोका लॉ व नाकु लॉ पास. फौज तो भारत मां की रक्षा में निडर खड़ी हैं, पर मोदी जी की ‘लाल आंख’ कब दिखेंगी?

इसके अलावा कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, “अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी सोशल मीडिया पर डिफेंड करने के लिए ओवर एक्टिव मोड में आ जाती है लेकिन चीन के मुद्दे पर स्लीप मोड में. इन मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी? किस कारण से चीन में घुसपैठ हुई? यथास्थिति कब बहाल होगी? बेदखल करने के लिए क्या कदम उठाए गए? चीन का नाम लेने से क्यों डरती है सरकार?

बता दें कि भारतीय सेना ने जानकारी दी कि 29-30 अगस्‍त की रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी तट पर झड़प हुई. दरअसल, चीनी सैनिकों ने बातचीत से विपरीत जाकर अपना मूवमेंट आगे बढ़ाया. चीनी सैनिकों की गतिविधियों का भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर विरोध किया.

भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को आगे नहीं बढ़ने दिया. अभी तक के रिपोर्ट में किसी भी तरफ के किसी जवान के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. भारत सरकार के बयान में कहा, 29-30 अगस्‍त की रात में, चीनी सैनिकों ने पूर्व में बनी सहमति का उल्‍लंघन किया. पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीन की सेना हथियारों के साथ आगे बढ़ी.

Also Read: India China: भारत-चीन सैनिकों में फिर हुई झड़प, एलएसी पर पैंगोंग झील के पास चीनी घुसपैठ की कोशिश नाकाम

इसके बाद भारतीय सेना ने न सिर्फ उन्हें रोका, बल्कि खदेड़ दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस झड़प के बाद घटना वाली जगह पर भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने बयान में कहा कि भारत की सेना बातचीत के जरिए शांति स्‍थापित करना चाहती है, लेकिन देश की रक्षा के लिए भी उतनी ही संकल्‍पबद्ध है. पैगोंग का दक्षिणी किनारा चुशूल सेक्‍टर के नाम से जाना जाता है. कई दौर की बातचीत के बाद भी पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच तनाव कम नहीं हो रहा है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel