21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का सख्त कदम, इन सामानों के आयात पर लगा बैन

India Bans Jute Products Import: शेख हसीना तख्तापलट के बाद बिगड़े भारत-बांग्लादेश रिश्तों के बीच भारत ने जमीनी रास्ते से जूट उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया है.

India Bans Jute Products Import: बांग्लादेश में शेख हसीना तख्तापलट के बाद से भारत के साथ रिश्तों में खटास आ गई है, जिसका असर दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों पर भी देखने को मिल रही है. बिगड़ते रिश्तों को बीच भारत ने बांग्लादेश पर एक और कड़ा प्रतिबंध लगा दिया है. अब जमीनी रास्ते के जरिए इम्पोर्ट किए जाने वाले जूट के प्रोडक्ट्स को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

इन सामानों पर लगा बैन

भारत ने जूट के जिन उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें ब्लीच और बिना ब्लीच से बुने हुए कपड़े, जूट की रस्सी, जूट के थैले-बोरे, डोरी, सुतली और जूट या अन्य कपड़ों के बास्ट फाइबर शामिल हैं.

बिगड़ते हालात की वजह से लिया गया फैसला

सरकार ने यह फैसला बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों की वजह से लिया है. इसके अलावा, बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले को रोकने में विफल होने के बाद से रिश्तों में और ज्यादा कड़वाहट पैदा हो गई है.

जमीनी रास्ते से बंद आयात

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की अधिसूचना के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश सीमा पर किसी भी जमीनी रास्ते से जूट से बने उत्पादों के आयात की मंजूरी नहीं है. हालांकि, जूट के उत्पादों का आयात महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह के माध्यम से होता रहेगा.

इससे पहले भी भारत ने लगाए बैन

गौरतलब है कि भारत की ओर से 27 जून को भी जूट से बने हुए प्रोडक्ट्स को लैंड रूट के जरिए आयात पर प्रतिबंध लगाया गया था. 17 मई को पड़ोसी देश से आयात होने वाली रेडीमेड कपड़ों और प्रोसेस्ड फूड को बैन किया था. इसके अलावा, 9 अप्रैल को यूरोप, मध्य पूर्व, नेपाल और भूटान को छोड़कर अन्य देशों को निर्यात की जाने वाली अलग-अलग वस्तुओं के लिए बांग्लादेश को मिली ट्रांसशिपमेंट की सुविधा वापस ले ली गई थी.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel