Independence Day 2025: देश इस साल अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली के लाल किले पर भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए हजारों लोग लाल किले के समारोह में शिरकत करते हैं, जिनमें स्कूली बच्चे, सरकारी अधिकारी, आम नागरिक और विशिष्ट अतिथि शामिल होते हैं.
इस अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं. सबसे खास बात यह है कि समारोह में आमंत्रित मेहमानों को इस दिन मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
सुबह 4 बजे से चलेंगी मेट्रो सेवाएं
15 अगस्त को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य दिनों की तुलना में पहले सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी. सुबह 4 से 6 बजे तक मेट्रो ट्रेनें हर 30 मिनट पर चलेंगी. इसके बाद पूरे दिन सामान्य समय-सारणी लागू रहेगी.
मुफ्त यात्रा की सुविधा किन्हें मिलेगी?
रक्षा मंत्रालय की ओर से जिन मेहमानों को वैध निमंत्रण पत्र जारी किया गया है, उन्हें फ्री ट्रैवल पास (QR कोड) प्रदान किए जाएंगे. यह QR कोड टिकट की तरह काम करेगा और इससे वे मेट्रो की यात्रा बिना किसी शुल्क के कर सकेंगे. इस सुविधा का खर्च रक्षा मंत्रालय वहन करेगा.
समारोह के लिए सुविधाजनक मेट्रो स्टेशन
लाल किले के समारोह में शामिल होने के लिए यात्री लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो स्थल के सबसे नजदीक हैं.
सुरक्षा और यात्रा से पहले की तैयारी
CISF और DMRC ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे समय से पहले स्टेशन पर पहुंचें और सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग करें. साथ ही समारोह के चलते आसपास के कई मार्गों पर यात्रा प्रतिबंधलागू रहेंगे. इसलिए यात्रा से पहले रूट की जानकारी लेना जरूरी है.

