IMD Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के राज्यों में चक्रवात की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक, वर्तमान में दो मौसम सिस्टम सक्रिय हैं – पहला मलक्का स्ट्रेट पर गहरा कम दबाव और दूसरा बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और श्रीलंका के पास कम दबाव का इलाका. इनमें से एक 26 नवंबर तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.
मलक्का स्ट्रेट में डीप डिप्रेशन और साइक्लोनिक तूफान
IMD ने बुधवार सुबह जानकारी दी कि मलक्का स्ट्रेट पर बने डीप डिप्रेशन के 26 नवंबर तक साइक्लोनिक तूफान में बदलने की संभावना है. यह क्षेत्र उत्तर-पूर्वी हिंद महासागर के अंडमान सागर और पश्चिमी प्रशांत महासागर के साउथ चाइना सागर को जोड़ता है. इस सिस्टम का असर भारत के कई राज्यों पर पड़ेगा.
कौन-कौन से राज्य प्रभावित होंगे
दोनों मौसम सिस्टम की वजह से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के कुछ हिस्से, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. IMD ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
साइक्लोन ‘सेनयार’ का खतरा बढ़ा
IMD के अनुसार, मलक्का स्ट्रेट के ऊपर बना डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 26 नवंबर की सुबह तक साइक्लोनिक तूफान में बदल जाएगा. बुधवार को तेज हवाओं की रफ्तार 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है.
निकोबार में बारिश का अनुमान
IMD के नेशनल बुलेटिन के अनुसार, 26 और 27 नवंबर को निकोबार आइलैंड्स में हल्की से मीडियम बारिश और कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. 28 और 29 नवंबर से बारिश धीरे-धीरे कम हो जाएगी.
दिल्ली-NCR में हवा की रफ्तार बढ़ने से ठंड हुई तेज
राजधानी दिल्ली में तापमान में खास कमी नहीं आई है, लेकिन हवा की स्पीड बढ़ जाने से ठंड का एहसास बढ़ गया है. बीते 24 घंटों में हवा की रफ्तार 8 km/h से बढ़कर 12 km/h हो गई है. दिन में धूप रहने के बावजूद लोगों को ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज (26 नवंबर) से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

