IMD Alert: उत्तर भारत में सर्दी लगातार पकड़ बना रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. जिसके चलते नदी-नालों और पाइपलाइनों के जमने की आशंका बढ़ गई है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर जैसी स्थिति बन गई है. गलन वाली ठंड और घना कोहरा आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है.
दक्षिण भारत में 100 किमी/घंटा की रफ्तार से आएगा तूफान ‘दितवाह’
दक्षिण भारत में मौसम की चुनौती बढ़ने वाली है. नए चक्रवात ‘दितवाह’ के प्रभाव से अगले तीन दिन मौसम खराब रहेगा. आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के तमिलनाडु तट से टकराने पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान आने का अनुमान है, साथ ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में 60 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन इलाकों में पेड़ उखड़ने और भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
18 साल बाद कश्मीर में रिकॉर्ड ठंड
कश्मीर घाटी नवंबर में 18 साल बाद सबसे भीषण ठंड का सामना कर रही है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. शुक्रवार को शोपियां सबसे ठंडा इलाका रहा, जबकि श्रीनगर में तापमान -4.5°C दर्ज किया गया, जो इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही.
पंजाब-हरियाणा में बढ़ी सर्दी, दिल्ली 8.1°C
पंजाब में फरीदकोट लगातार पांचवें दिन राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां 4.4°C तापमान दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.1°C और अधिकतम तापमान 25.9°C रहा.

