Siddaramaiah DK Shivakumar Meeting: कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी विवाद के बीच बड़ी खबर सामने आई है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया से उनके निवास पर मुलाकात की है. सिद्दरमैया ने डिप्टी सीएम को अपने घर नाश्ते पर आमंत्रित किया, जहां दोनों नेताओं ने पार्टी की वर्तमान स्थिति और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की.
विशेषज्ञों का कहना है कि यह बैठक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों और खींचतान के बीच अहम मानी जा रही है. अब सबकी नजरें इस पर हैं कि आगे पार्टी में नेतृत्व को लेकर क्या फैसला लिया जाता है. माना जा रहा है कि दिल्ली आलाकमान के कहने पर ये मुलाकात हुई है.
कौन हैं डी.के शिवकुमार?
कर्नाटक के एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता हैं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के प्रमुख नेता माने जाते हैं. कर्नाटका में कांग्रेस को इस बार जीत दिलाने में इन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. वर्तमान में कर्नाटक के डिप्टी सीएम भी हैं. संगठन में इनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. पार्टी के फाइनेंस और स्ट्रैटेजी मामलों में अहम हाथ के रूप में जाने जाते हैं. अक्सर चुनावों में पार्टी के लिए रणनीति बनाने और संसाधन जुटाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहती है.

