कांग्रेस सांसद और पार्टी नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने वायनाड में कहा कि BJP, RSS और PM मोदी खुद को संपूर्ण भारत मानते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के एक नागरिक हैं, संपूर्ण भारत नहीं.... BJP और RSS भूल चुकी है कि देश में 140 करोड़ लोग हैं और वे BJP या RSS नहीं हैं. BJP, RSS या प्रधानमंत्री की आलोचना करना या उनपर हमला करना भारत पर हमला नहीं है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं भाजपा, आरएसएस या पुलिस से नहीं डरता... चाहे मेरे खिलाफ कितने भी मामले दर्ज किये जाएं या आप कितनी बार मेरे घर पुलिस भेजकर मेरा अपमान करें, मैं फिर भी सच्चाई के लिए लड़ूंगा... हमेशा झूठ बोलने वाले ईमानदार लोगों को नहीं समझ पाएंगे.
सोशल मीडिया पर भी भाजपा और कांग्रेस में वार-पलटवार
यहां चर्चा कर दें कि लंदन में भारतीय लोकतंत्र के संबंध में राहुल गांधी की ओर से की गयी टिप्पणी को लेकर जहां संसद के दोनों सदनों में हंगामा होता नजर आ रहा है. वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर भी जंग तेज हो चली है. भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सोमवार को राहुल गांधी की देशभक्ति को लेकर सवाल उठाये गये और इसके परिप्रेक्ष्य में उनकी कुछ पुरानी तस्वीरों का एक कोलॉज भी जारी किया गया है.
ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन, कन्याकुमारी के पादरी जार्ज पोन्नैया, चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच कथित समझौते पर हस्ताक्षर करने की तस्वीरें साझा करते हुए भाजपा ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी हूं... देशभक्त नहीं… भाजपा ने इसे कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को किये गये उस ट्वीट से भी टैग किया जिसमें विपक्षी पार्टी ने कहा था कि राहुल गांधी ‘‘सावरकर’’ नहीं है जो माफी मांग लेंगे.
भाषा इनपुट के साथ